scriptNIFT 2025 परीक्षा कल, जान लें जरुरी गाइडलाइन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान | NIFT 2025 exam tomorrow know the important guidelines | Patrika News
शिक्षा

NIFT 2025 परीक्षा कल, जान लें जरुरी गाइडलाइन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

NIFT 2025: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन सहित कोई भी व्यक्तिगत सामान परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।अन्य ऐसी कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित होगा, जो परीक्षा से संबंधित नहीं है।

भारतFeb 08, 2025 / 06:34 pm

Anurag Animesh

NIFT 2025

NIFT 2025

NIFT 2025 में आवेदन कर चुके छात्रों के लिए जरुरी अपडेट है। National Testing Agency(NTA) 9 फरवरी को National Institute of Fashion Technology (NIFT) की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं। परीक्षा में जाने से पहले छात्र इन गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें।
यह खबर पढ़ें:- Avadh Ojha को हराने वाले नेता Ravinder Singh Negi हैं ग्रेजुएट, दिल्ली में यहां से की है पढ़ाई

NIFT 2025: परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश


एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लाना आवश्यक होगा।
बायोमेट्रिक सत्यापन: परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। यदि निशान मेल नहीं खाते हैं, तो आईरिस स्कैन द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
आधार कार्ड का विकल्प: आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में वेरिफिकेशन अन्य माध्यमों से किया जाएगा।
समय पर पहुंचें: उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय का पालन करना होगा। गेट बंद होने के बाद परीक्षा सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड की कॉपी: B.Des और M.Des के उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की दो कॉपी साथ लानी होंगी।
यह खबर पढ़ें:- Parvesh Verma: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं?

NIFT: परीक्षा हॉल में ले जा सकेंगे ये सामान


व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो (अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए)
वैध पहचान पत्र
पारदर्शी पेन, पेंसिल, इरेज़र, रूलर, और पारदर्शी ऐक्रेलिक बोर्ड (B.Des./M.Des. उम्मीदवारों के लिए)

NIFT Exam: परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे ये वस्तुएं


इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन सहित कोई भी व्यक्तिगत सामान परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।अन्य ऐसी कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित होगा, जो परीक्षा से संबंधित नहीं है।

Hindi News / Education News / NIFT 2025 परीक्षा कल, जान लें जरुरी गाइडलाइन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो