Railway Jobs: ये होनी चाहिए योग्यता
अप्रेंटिस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए युवाओं के पास दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दसवीं कम से कम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं युवाओं की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल तक होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले युवा इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य नहीं है। उम्र की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
Railway Vacancy 2025: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल चयन उम्मीदवारों का किया जाएगा। चयनित युवाओं को प्रति माह 7700 से 20,200 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये फीस देनी होगी। वहीं एससी,एसटी, महिला, pwd वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
Railway Naukri: इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
साउथ सेंट्रल रेलवे के इस अप्रेंटिस में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जसिमें आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट,आईटीआई डिप्लोमा शामिल है। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो जरुरत पड़ेगी।