scriptREET 2025: रीट 2025 के लिए कल आवेदन की अंतिम तारीख, इस दिन होगा एग्जाम | REET 2025 15 january is the last date to apply for REET 2025 reet exam date is 27 february | Patrika News
शिक्षा

REET 2025: रीट 2025 के लिए कल आवेदन की अंतिम तारीख, इस दिन होगा एग्जाम

REET 2025: अभ्यर्थी को एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) के लिए आवेदन करने के लिए 550 रुपये का…

जयपुरJan 14, 2025 / 09:38 am

Anurag Animesh

REET 2025

REET 2025

REET 2025: राजस्थान में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए आवेदन करने का समय अब करीब आ गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें। अंतिम समय में वेबसाइट पर टेक्निकल दिक्कतें भी आ जाती हैं। जिससे फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। उम्मीदवार REET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in, reet2024.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तय की गई है। REET 2025 को लेकर अभ्यर्थियों जमकर आवेदन कर रहे हैं। अब तक 6,17,941 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। यह अनुमान है कि आवेदन की संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी के इस कॉलेज में मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT को भी छोड़ा पीछे

REET Exam 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


अभ्यर्थी को एक पेपर (पेपर 1 या पेपर 2) के लिए आवेदन करने के लिए 550 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि दोनों पेपर्स (पेपर 1 और पेपर 2) के लिए आवेदन करने के लिए 750 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किये जा सकते हैं। REET 2025 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 से डाउनलोड किये जा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी REET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Pariksha Pe Charcha 2025: अब तक 3 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन, कल है आवेदन की अंतिम तारीख

REET 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


रीट 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।


मांगी गई जरुरी डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भर लें।


इसके बाद जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करना होगा और पेपर के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा कर दें।

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

यह खबर भी पढ़ें:- UP Sainik School Result: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतनी गई छठीं और 9वीं के लिए कटऑफ

Hindi News / Education News / REET 2025: रीट 2025 के लिए कल आवेदन की अंतिम तारीख, इस दिन होगा एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो