कब हुई थी परीक्षा
आरआरबी एएलपी CBT I परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को किया गया था। आरआरबी की ये नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा से गुजरना होगा, जिसमें CBT I, CBT II, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड (CBT), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट आदि शामिल है। ऐसे देखें रिजल्ट (RRB ALP Result Download)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
–होम पेज पर RRB ALP CBT 1 (CEN 01/2024) लिंक पर क्लिक करें
–यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट बटन दबाएं
–इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी होगा कटऑफ
आरआरबी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कैटेगरी के अनुसार कटऑफ भी जारी कर दिया जाएगा। कटऑफ हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ही आगे के स्टेज के लिए चुने जाएंगे।
कुल 18799 पद भरे जाएंगे
इस भर्ती के माध्यम से रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 18, 799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 8149 पद, ओबीसी के लिए 4538 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1798 पद, एससी के लिए 2735 पद और एसटी के लिए 1579 पद आरक्षित हैं।