RRB RPF Constable: ये है परीक्षा का कार्यक्रम
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरपीएफ कांस्टेबल की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न का एक अंक होगा और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी। बिना उत्तर दिए गए प्रश्न पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित (General), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 30% अंक हासिल करने होंगे।
RRB RPF Constable Exam: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4208 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अगले चरण, जैसे कि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाए जाएंगे। RRB ने यह स्पष्ट किया है कि सभी केटेगरी के लिए 10 गुना अधिक उम्मीदवारों को सीबीटी और फिजिकल टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
RRB RPF Constable Admit card: चार दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को आधार से जुड़े बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिन उम्मीदवारों का आधार सत्यापन नहीं हुआ है, वे rrbapply.gov.in पर लॉग इन करके इसे पूरा कर सकते हैं।