scriptSarkari Jobs: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, कई पदों पर होनी है भर्ती | Sarkari Jobs for 10th and 12th pass in Madhya Pradesh High Court recruitment to be done on many posts | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Jobs: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, कई पदों पर होनी है भर्ती

MP High Court: इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 69 पद, लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कैडर) के 1 पद और वाहन चालक (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 8 पद शामिल हैं।

भोपालMay 23, 2025 / 10:32 am

Anurag Animesh

Sarkari Jobs

MP High Court(Photo-High Court Official)

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपने 8वीं, 10वीं या 12वीं तक की शिक्षा पूरी कर ली है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर ने चौथे श्रेणी (Class IV) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी MPHC की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जून 2025 निर्धारित की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी में करीब 2 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, नवंबर से शुरू हो सकती है प्रक्रिया, इतने चरणों में होगी भर्ती

Sarkari Jobs: इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 69 पद, लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कैडर) के 1 पद और वाहन चालक (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 8 पद शामिल हैं।

High Court Jobs: जरुरी योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित पद के अनुसार न्यूनतम 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा पास होने का प्रमाण होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और पूर्व कार्य अनुभव की भी मांग की गई है।आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 की गणना के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: 10 अगस्त से पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के निर्देश, जानें कब जारी होगी नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार को मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP वेरिफिकेशन कर लॉगिन करना होगा। इसके बाद फॉर्म को पूरा कर जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये तय किये गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रूपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान के बिना फॉर्म अमान्य माना जाएगा।

Hindi News / Education News / Sarkari Jobs: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, कई पदों पर होनी है भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो