scriptSBI क्लर्क परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, नोट कर लें परीक्षा की तारीख | SBI Clerk Prelims 2025 Admit Card at sbi.co.in | Patrika News
शिक्षा

SBI क्लर्क परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, नोट कर लें परीक्षा की तारीख

SBI Clerk Admit Card: एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट यहां देखें-

भारतFeb 10, 2025 / 08:34 am

Shambhavi Shivani

SBI Clerk Admit Card Latest Update
SBI Clerk Admit Card: एसबीआई ने कुछ समय पहले जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट ये है कि आज यानी कि 10 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। 

लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड 

जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। 
यह भी पढ़ें

16 फरवरी को होगी ये बड़ी परीक्षा, लास्ट मिनट तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

कब होगी परीक्षा 

जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 अंकों का ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षण होगा, जिसकी अवधि एक घंटे होगी और इसमें तीन प्रमुख खंड शामिल होंगे: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

होम पेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें 

लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें

एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाएं

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट्स को डाक द्वारा SBI Clerk Prelims परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें खुद ही आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और प्रिंट कराना होगा। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो-पहचान प्रमाण के साथ मुद्रित प्रवेश पत्र लाना होगा।

Hindi News / Education News / SBI क्लर्क परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, नोट कर लें परीक्षा की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो