scriptआज से शुरू है SSC GD Constable Exam, परीक्षा समाप्त होने के बाद ही एग्जाम हॉल से निकल पाएंगे बाहर | SSC GD Constable Exam Guidelines ssc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

आज से शुरू है SSC GD Constable Exam, परीक्षा समाप्त होने के बाद ही एग्जाम हॉल से निकल पाएंगे बाहर

SSC GD Constable Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 आज से शुरू है। परीक्षा से जुड़े दिशा- निर्देश यहां देखें-

भारतFeb 04, 2025 / 10:05 am

Shambhavi Shivani

SSC GD Constable Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 आज से शुरू है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले वे परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश अच्छे से जान लें। आयोग ने परीक्षा से पहले ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था।

कब-कब है परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या अन्य जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें
 

यूपी के इस कॉलेज ने दिए हैं देश को कई IAS-IPS | UP College

यहां देखें एग्जाम से जुड़े गाइडलाइंस (SSC GD Constable Exam Guidelines)

आयोग की ओर से SSC GD Constable भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वाले कैंडिडेट्स पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। यहां देखें दिशा-निर्देश 
एडमिट की हार्ड कॉपी साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं 

परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक वैलिड आईडी कार्ड की कॉपी जरूर रखें 
कैंडिडेट्स पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखें 

रफ पेपर या नोटपैड लेकर परीक्षा केंद्र न जाएं 

मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, प्रिंटेड या लिखित कॉन्टेंट, लॉग टेबल, कागज की चिट्स, पेजर आदि लेकर न आएं
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी

परीक्षा खत्म होने के बाद कक्ष निरीक्षक से अनुमति लेकर ही बाहर निकलें 
यह भी पढ़ें

सीयूईटी पीजी के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, अब फरवरी में इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न (SSC GD Exam Pattern) 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 80 सवाल पूछे जाएंगे। हर प्रश्न दो मार्क्स का होगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग (SSC GD Negative Marking) की जाएगी। परीक्षा सीबीटी मोड में ली जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसससी जीडी परीक्षा के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में सिपाही के पदों पर भर्ती होगी। 

Hindi News / Education News / आज से शुरू है SSC GD Constable Exam, परीक्षा समाप्त होने के बाद ही एग्जाम हॉल से निकल पाएंगे बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो