scriptIGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया | These courses of IGNOU are the most popular placement is also good in these courses bca mba mca bca bed | Patrika News
शिक्षा

IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

IGNOU के कई अलग-अलग सेंटरों पर इग्नू द्वारा छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाता है। जिसमें कई छात्र भाग लेकर नौकरी पाते हैं। जॉब पोस्ट की बात करें तो इसमें…

भारतFeb 24, 2025 / 03:55 pm

Anurag Animesh

IGNOU

IGNOU

IGNOU: दुनिया की सबसे बढ़ी यूनिवर्सिटी IGNOU में लाखों छात्र हर साल दाखिला लेते हैं। लगभग 8 से 10 लाख छात्र हर साल इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। यूनिवर्सिटी के अलग-अलग स्कूलों में 300 से ज्यादा कोर्सों की पढ़ाई होती है। IGNOU की सभी कोर्स डिस्टेंस से करवाएं जाते हैं। देशभर के अलग-अलग सेंटरों से छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि IGNOU का सबसे ज्यादा चर्चित कोर्स कौन सा है या किस कोर्स में बढ़िया प्लेसमेंट मिल जाता है। हम आपको कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इग्नू से करने से बढ़िया प्लेसमेंट भी मिल सकता है।
यह खबर पढ़ें:- UGC NET Result December 2024: परीक्षा में फेल होने के बाद आपके पास हैं ये ऑप्शन, जान लें सभी विकल्प

IGNOU के कुछ चर्चित कोर्स


Bachelor of Education(B.Ed)
शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स को करते हैं। इस कोर्स को करने में कम से कम दो साल और अधिकतम 5 वर्ष का समय लगता है। B.Ed वे लोग कर सकते हैं टीचिंग प्रोफेशन में जाना चाहते हैं। IGNOU से कुछ प्राइवेट स्कूल यहां के छात्रों को प्लेसमेंट देते हैं।
Bachelor of Computer Applications (BCA)
BCA एक टेक्निकल कोर्स है और इसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। बीसीए कोर्स केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है और जो लोग सॉफ्टवेयर डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिस्टम ऑपरेटर आदि बनना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स बेस्ट है। इस कोर्स के बाद टेक्निकल राइटर, टेक सपोर्ट जैसे जॉब्स IGNOU से मिल जाते हैं।
Bachelor Of Business Administration(BBA)
BBA एक मैनेजमेंट कोर्स हैं। ये कोर्स भी तीन साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद से मैनेजमेंट के रोल में नौकरी मिल जाती है। कस्टमर सपोर्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कॉल सेंटर, मैनेजमेंट जैसे पदों पर नौकरी मिल जाती है।
MBA/MCA
MBA और MCA दोनों ही एक मास्टर कोर्स हैं। इन दोनों कोर्स को करने में दो साल का समय लगता है। अगर आपने कंप्यूटर विषय में ग्रेजुएशन नहीं किया है तो आपको MCA के लिए तीन साल भी देना पड़ सकता है। इन दोनों कोर्स को करने के बाद टेक्निकल फील्ड में बढ़िया नौकरी मिल जाती है। साथ ही IGNOU से भी प्लेसमेंट मिल जाता है।

IGNOU का प्लेसमेंट रिकॉर्ड


IGNOU के कई अलग-अलग सेंटरों पर इग्नू द्वारा छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाता है। जिसमें कई छात्र भाग लेकर नौकरी पाते हैं। जॉब पोस्ट की बात करें तो इसमें कस्टमर सपोर्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कॉल सेंटर, मैनेजमेंट जैसी पदों पर नौकरी मिलती है। अलग-अलग शैक्षणिक वेबसाइट के अनुसार पिछले सालों के आंकड़ों की बात करें तो साल 2023-24 में लगभग 577 छात्रों का प्लेसमेंट अलग-अलग कॉलेजों में हुआ था। ये प्लेसमेंट 1 साल के डिप्लोमा कोर्सों के लिए था। वहीं 3 साल के कोर्स में 6 हजार से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था, वहीं 3 साल के कोर्स में ही 2022-23 में 2 हजार से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था।

Hindi News / Education News / IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

ट्रेंडिंग वीडियो