scriptJEE Main 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन का अंतिम दिन, इन तारीखों पर कर सकते हैं फॉर्म में बदलाव | Last day to apply for JEE Main 2025 session 2 jee main form correction date is 27 28 february | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन का अंतिम दिन, इन तारीखों पर कर सकते हैं फॉर्म में बदलाव

JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद, करेक्शन विंडो 27 फरवरी को खुलेगी, जो 28 फरवरी रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

भारतFeb 25, 2025 / 10:04 am

Anurag Animesh

jee main 2025

jee main 2025

JEE Main 2025 Registration: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 के लिए अब तक 16 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है, जो एक नया रिकॉर्ड है। जनवरी सत्र में 13.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि अप्रैल परीक्षा के लिए अब तक 2.30 लाख से अधिक नए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कुल मिलाकर, अप्रैल सेशन में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 16 लाख से अधिक होने की संभावना है। दूसरे सत्र की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी।
यह खबर पढ़ें:- UGC NET Result December 2024: परीक्षा में फेल होने के बाद आपके पास हैं ये ऑप्शन, जान लें सभी विकल्प

JEE Main 2025: आवेदन की अंतिम तिथि और सुधार प्रक्रिया


JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद, करेक्शन विंडो 27 फरवरी को खुलेगी, जो 28 फरवरी रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

JEE Main 2025 Registration: इन विकल्पों में किया जा सकता है बदलाव


कोर्स
प्रश्न पत्र की भाषा
राज्य कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
परीक्षा केंद्र का चयन
10वीं व 12वीं की शैक्षणिक जानकारी
लिंग (जेंडर)
श्रेणी (कैटेगरी)

JEE Main 2025: कैटेगरी संशोधन का महत्व


कई उम्मीदवारों ने पूर्व में एक कैटेगरी के तहत आवेदन किया था, लेकिन अब वे ओबीसी या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की समयसीमा (1 अप्रैल 2025 के बाद) के कारण अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को अंतिम रूप से अपनी कैटेगरी बदलने का अवसर मिलेगा। चूंकि जेईई-एडवांस परीक्षा की पात्रता और आईआईटी-एनआईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया आवेदन के दौरान भरी गई कैटेगरी के आधार पर होती है, इसलिए छात्रों को बदलाव से पहले सावधानीपूर्वक निर्णय लेना चाहिए।

Hindi News / Education News / JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन का अंतिम दिन, इन तारीखों पर कर सकते हैं फॉर्म में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो