scriptIIT Delhi और IIT Bombay में दाखिले के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें पिछले सालों में कितना रहा है कट ऑफ? | This much marks are required for admission in IIT Delhi and IIT Bombay what has been the cut off in the past years for jee advanced | Patrika News
शिक्षा

IIT Delhi और IIT Bombay में दाखिले के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें पिछले सालों में कितना रहा है कट ऑफ?

IIT Bombay में Computer Science ब्रांच सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। अधिकतर छात्रों का यह सपना होता है कि IIT Bombay के Computer Science ब्रांच में उनका एडमिशन हो।

भारतFeb 19, 2025 / 11:27 am

Anurag Animesh

IIT Delhi

IIT Delhi

IIT Delhi: देश भर के टॉप आईआईटी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए JEE Main और JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद रैंक और नंबर के अनुसार टॉप और इंजीनियरिंग ब्रांच अलॉट होती है। NIRF रैंकिंग की बात करें तो देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में IIT Delhi का स्थान दूसरा और IIT Bombay का नंबर तीसरा है। टॉप कॉलेज में ट्रेंडिंग ब्रांच में एडमिशन के लिए रैंक भी टॉप होना चाहिए। टॉप के कॉलेज जिसमें IIT Delhi और IIT Bombay शामिल है, दाखिले के लिए JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है। साथ ही रैंक भी बहुत बढ़िया लाना होता है।
यह खबर पढ़ें:- प्लेसमेंट के मामले में b.tech कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

IIT Bombay में दाखिले के लिए लाना होगा इतना रैंक


IIT Bombay में Computer Science ब्रांच सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। अधिकतर छात्रों का यह सपना होता है कि IIT Bombay के Computer Science ब्रांच में उनका एडमिशन हो। लेकिन इसमें टॉप रैंक लाने वालों को ही एडमिशन मिलता है। साल 2024 में IIT Bombay में Computer Science में दाखिले के लिए रैंक 1-68 तय की गई थी। टॉप 68 रैंक वाले छात्र भी इस कॉलेज में ये ब्रांच हासिल कर पाये थे। वहीं electrical engineering के लिए 15-464 रैंक तय किया गया था। 2023 में Computer Science ब्रांच में 1-56 रैंक तय हुआ था। अलग-अलग ब्रांच के लिए रैंक भी अलग-अलग होता है।

IIT Delhi में दाखिले के लिए लाना होगा इतना रैंक


IIT Delhi में भी IIT Bombay की ही तरह Computer Science ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। IIT Delhi में Computer Science ब्रांच में एडमिशन के लिए टॉप रैंक लाना होगा। पिछले साल यानी 2024 में राउंड 1 के बाद 27 से 116 रैंक तक के छात्रों का दाखिला इस संस्थान में हो पाया था। वहीं अंतिम राउंड में भी इस ब्रांच के लिए यही रैंक रहा है।

Engineering Popular Branches: कई और ब्रांचों में मिल सकता है दाखिला


IIT Bombay में closing rank साल 2024 में 7 हजार के पार रहा था। लेकिन ये केमिस्ट्री विषय के लिए था। कई इंजीनियरिंग ब्रांच में 4 हजार तक रैंक गया था। जिसके माध्यम से छात्र एडमिशन ले पाएं थे। वहीं IIT Delhi में closing rank अंतिम राउंड के बाद 6 हजार तक गया था। जो Textile engineering के लिए था। छात्र अलग-अलग ब्रांचों के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर पिछले सालों का रैंक देख सकते हैं।

Hindi News / Education News / IIT Delhi और IIT Bombay में दाखिले के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें पिछले सालों में कितना रहा है कट ऑफ?

ट्रेंडिंग वीडियो