scriptRailway में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, 1154 पदों पर होनी है भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई | Today is the last date to apply in Railway Apprenticeship recruitment vacancy on 1154 posts 10th pass can apply | Patrika News
शिक्षा

Railway में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, 1154 पदों पर होनी है भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Railway Recruitment: इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

भारतFeb 14, 2025 / 03:24 pm

Anurag Animesh

Railway Recruitment

Railway Recruitment

Railway Recruitment: रेलवे में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है। East Central Railway(ECR) में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तारीख 14 फरवरी 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- RUHS: राजस्थान में मेडिकल अफसर के कई पदों पर निकली भर्ती, अगर आपके पास है यह डिग्री तो कर सकते है अप्लाई

Railway: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी जैसे एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Railway Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए निर्धारित है, जबकि एससी, एसटी, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क मुफ्त है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर की जाएगी, और चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस नियमों के तहत स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Railway Jobs: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाना होगा।

लॉगिन करने के बाद जरुरी जानकारी भरें।

मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

यह खबर पढ़ें:- Success Story: बनना चाहती थी डॉक्टर, लेकिन बन गईं एस्ट्रोनॉट, पढ़िए Sunita Williams की सफलता की कहानी

Hindi News / Education News / Railway में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, 1154 पदों पर होनी है भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो