परीक्षा के दौरान अधिकांश: बच्चों को तनाव हो जाता है। हालांकि, बिना दबाव के भी तैयारी की जा सकती है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो यहां बताए टिप्स आपके काम आएंगे।
परीक्षा करीब होने पर नए टॉपिक्स न पढ़ें
ज्यादातार लोग ऐसा करते हैं कि परीक्षा के वक्त ही नए विषय या टॉपिक पढ़ना शुरू कर देते हैं, जिससे वे परेशान हो जाते हैं। नए विषयों की तैयारी के बजाय बच्चे पढ़ी हुई चीजों पर ध्यान दें। पहले से पढ़े हुए टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें और उसका रिवीजन करें। नोट्स के की-प्वॉइंट्स बना लें
परीक्षा करीब है तो पूरे पूरे नोट्स का रिवीजन करने के बदले सभी टॉपिक्स के की-प्वॉइंट्स बना लें और फॉर्मूला आदि लिख लें। इससे अंतिम समय में तैयारी करने में मदद मिलेगी।
प्रश्नों को हल करें
परीक्षा में अब कम दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी विषय के पुराने सवाल बनाएं। अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने से आपका मनोबल बढ़ेगा। अल्टरनेट डे के हिसाब से तीन तीन विषय बांट लें और प्रश्नों को हल करें जैसे कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन विषय और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तीन विषय।
दिमाग को शांत रखें
एक्सपर्ट का कहना है कि परीक्षा के दौरान दिमांग को शांत रखना चाहिए। दिमाग को भ्रमित न होने दें। छात्र जितनी भी चीजें पढ़ चुके हैं, उसका निरंतर अभ्यास करें और सही डाइट लें। एक्सपर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा जरूरी है बच्चों का रिलैक्स रहना। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पढ़ाई करें।