scriptUPSC CMS 2025: मार्च में इस तारीख तक करें आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा | UPSC CMS 2025 Registration Starts apply before upsc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

UPSC CMS 2025: मार्च में इस तारीख तक करें आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा

UPSC CMS 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (सीएमएस) के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारतFeb 20, 2025 / 01:15 pm

Shambhavi Shivani

UPSC CMS 2025
UPSC CMS 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (सीएमएस) के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 700 पदों पर भर्ती होगी। 
यह भी पढ़ें

कौन है ये फूड इंफ्लुएंसर, जिसके बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर है शोक की लहर

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 है। परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 को होगा। हालांकि, ये संभावित तारीख है। परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा सकता है। 
यह भी पढ़ें
 

दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के पति कौन हैं और क्या करते हैं? ऐसी है लाइफस्टाइल…

ऐसे करें आवेदन (UPSC CMS 2025 Registration) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं 

होम पजे पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें 
सभी जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर लें और आवेदन शुल्का का भुगतान करें 

फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें 

भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउलोड कर लें 

परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा

परीक्षा जुलाई में होगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता मानदंड की जांच कर लें। पात्रता, आयु सीमा और अन्य विवरण आवेदन करने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। 

Hindi News / Education News / UPSC CMS 2025: मार्च में इस तारीख तक करें आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो