एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए, इसके बाद सुधार के लिए 19 फरवरी से सुधार विंडो खोली जाएगी। सुधार के लिए अंतिम दिन 25 फरवरी है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। वहीं भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 18 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा।
ऐसे करें आवेदन? (UPSC CSE 2025 How To Apply)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
–होम पेज पर यूपीएससी सीएसई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
–एक नया पेज खुलेगा, यहां रजिस्ट्रेशन करें
–रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और फॉर्म भरें
–आवेदन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
–आवेदन शुल्क का भुगतान करें
–कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड कर लें
आवेदन शुल्क
यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। साथ ही एससी, एसटी और PwBD कैंडिडेट्स को भी आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद जमा करना, नेट बैंकिंग, या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई भुगतान आदि शामिल है।
तीन चरण में होगी परीक्षा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी सीएसई परीक्षा का आयोजन तीन फेज में होता है, प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। तीनों ही चरण की परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को ही अंतिम रूप से चुना जाता है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए IAS, IFS और IPS जैसे पदों पर भर्ती होती है।