शक्ति दुबे(Shakti Dubey) ने UPSC किया टॉप
इस बार UPSC Result में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे(UPSC Topper Shakti Dubey) ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं। शक्ति दुबे को कुल 1043 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें लिखित परीक्षा में 843 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक शामिल हैं। इस तरह उन्होंने इस साल का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। शक्ति दुबे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। मास्टर्स के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और कई प्रयासों के बाद आखिरकार शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
UPSC CSE Marks Records: शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर
हालांकि शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में कुल 1043 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। लेकिन सबसे ज्यादा नंबर लाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। गौरतलब है कि अभी भी यूपीएससी के टॉप स्कोर का रिकॉर्ड साल 2017 के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी के नाम दर्ज है। उन्होंने कुल 1126 अंक प्राप्त किए थे, जो अब तक का सबसे अधिक स्कोर है। इस साल भी यह रिकॉर्ड बरकरार रहा।
तीन चरणों में होती है UPSC परीक्षा
UPSC परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल है। इस परीक्षा में प्रीलिम्स क्वालीफाइंग पेपर होता है। इस पेपर को बस पास करना जरुरी होता है। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। इन दोनों चरणों के नंबर को मिलाकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है। जिसके बाद रैंक तय होता है।