scriptUPSC CSE Marks Records: शक्ति दुबे 83 नंबर से चूकीं, नहीं तोड़ पाईं यूपीएससी में हाईएस्ट मार्क का रिकॉर्ड | UPSC CSE Marks Records Shakti Dubey missed by 83 marks could not break the record of highest marks in UPSC | Patrika News
शिक्षा

UPSC CSE Marks Records: शक्ति दुबे 83 नंबर से चूकीं, नहीं तोड़ पाईं यूपीएससी में हाईएस्ट मार्क का रिकॉर्ड

UPSC: इस बार UPSC Result में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे(UPSC Topper Shakti Dubey) ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है।

भारतApr 28, 2025 / 12:20 pm

Anurag Animesh

UPSC CSE Marks Records

UPSC CSE Marks Records

Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स दो दिन पहले जारी कर दिए हैं। हाल ही में परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसके बाद अब अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि, इस साल भी यूपीएससी का अब तक का सबसे ज्यादा अंक पाने का रिकॉर्ड नहीं टूट सका है।
यह खबर भी पढ़ें:- NCERT की किताबों से हटाया गया मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े संदर्भ, महाकुंभ को किया गया शामिल

शक्ति दुबे(Shakti Dubey) ने UPSC किया टॉप


इस बार UPSC Result में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे(UPSC Topper Shakti Dubey) ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं। शक्ति दुबे को कुल 1043 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें लिखित परीक्षा में 843 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक शामिल हैं। इस तरह उन्होंने इस साल का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। शक्ति दुबे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। मास्टर्स के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और कई प्रयासों के बाद आखिरकार शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

UPSC CSE Marks Records: शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर


हालांकि शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में कुल 1043 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। लेकिन सबसे ज्यादा नंबर लाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। गौरतलब है कि अभी भी यूपीएससी के टॉप स्कोर का रिकॉर्ड साल 2017 के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी के नाम दर्ज है। उन्होंने कुल 1126 अंक प्राप्त किए थे, जो अब तक का सबसे अधिक स्कोर है। इस साल भी यह रिकॉर्ड बरकरार रहा।

तीन चरणों में होती है UPSC परीक्षा


UPSC परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल है। इस परीक्षा में प्रीलिम्स क्वालीफाइंग पेपर होता है। इस पेपर को बस पास करना जरुरी होता है। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। इन दोनों चरणों के नंबर को मिलाकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है। जिसके बाद रैंक तय होता है।

Hindi News / Education News / UPSC CSE Marks Records: शक्ति दुबे 83 नंबर से चूकीं, नहीं तोड़ पाईं यूपीएससी में हाईएस्ट मार्क का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो