Viral Job Offer: क्या है ऑफर में
पदः फुल-स्टैक टेक लीड
सैलरी : 1: 60 लाख फिक्स 40 लाख की कंपनी इक्विटी
लोकेशन: बेंगलूरु (ऑन- साइट, हफ्ते में 5 दिन)
वर्क कल्चर: फ्लेक्सिबल टाइम, लेकिन डेडलाइन पक्की
Viral Bengluru Tech Job: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदक को सिर्फ 100 शब्दों में अपना परिचय और अपने सर्वश्रेष्ठ टेक्निकल प्रोजेक्ट्स के लिंक मेल करने हैं। वहीं, जरूरी स्किल्स में Next. js, Python, React. js में महारत और 4-5 साल का अनुभव होना चाहिए, खासतौर पर स्केलेबल सिस्टम्स तैयार करने में। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ में एक यूजर ने लिखा, ‘रिज्यूमे फाड़ो, असली नौकरी यही है!’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘यह ऑफर स्किल पर फोकस करता है, डिग्री की दीवारें तोड़ता है। ‘