मायके से पत्नी के नहीं आने पर हो गया था नाराज
होली पर जैकी घर आया था। जैकी का बड़ा बेटा राजा घर पर रह गया था। तीन बच्चे मां के साथ मामा के घर चले गए। मामा देव सिंह राठौर का आरोप है कि बुधवार शाम को जैकी नगला भन्ना आ गया। जैकी ने पत्नी से घर चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने साथ जाने से मना कर दिया तो वहां से बेटी रागिनी को अपने साथ ले गया। बेटी को ले जाने की बात घरवालों को नहीं बताई।
साले को फोन कर बोला बेटी मर गई
आरोप है कि रात में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ऑटो में बैठाकर घुमाता रहा। गुरुवार सुबह शव लेकर घर पहुंचा और साले को बेटी की मौत की सूचना दी।बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने अपने साले के पास रात करीब 12 बजे फोन किया था। इसमें बताया कि रागिनी की मौत हो गई है। उस समय साले ने यकीन नहीं किया। उन्हें लगा कि आरोपी शराब के नशे में है और पत्नी, ससुरालीजनों को डराने के लिए कॉल कर रहा है। सुबह पांच बजे एक बार फिर से जानकारी दी। इसके बाद मां, मामा सहित अन्य मायकेवाले पहुंचे और बेटी की हत्या की जानकारी पुलिस को दी।
मामा ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मौत की खबर सुनकर मां प्रेमलता, मामा देव सिंह गांव रामपुर घनश्याम पहुंचे और पुलिस को बेटी की हत्या की सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में मामा ने बहनोई पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सामान दिलाने के बहाने बेटी को ले गया था साथ
पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मामा ने बताया कि आरोपी जीजा शराब पीने का आदी है और कुछ साल पहले भी बहन पर हमला किया था। जानकारी करने पर वह पहुंचे थे उनके साथ भी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने बहन के घर जाना छोड़ दिया था। इनके चार बच्चें है। इसमें रागिनी दूसरे नंबर की है। घर में सबसे बड़ा बेटा राजा है। अब दो लड़का और एक लड़की बचे हैं। बताया कि बुधवार को भी आरोपी शराब के नशे में पहुंचा था और सामान दिलाने के बहाने अपने साथ बेटी को ले गया था।