मैनपुरी फाटक अंडरपास की घटना
उत्तर प्रदेश के इटावा के मैनपुरी फाटक अंडरपास में आज करीब 3 फीट पानी भर गया। इसी बीच मेडिकल स्टूडेंट को लेकर आ रही बस अंडर पास में रुक गई। जिसमें करीब 24 मेडिकल स्टूडेंट बैठे थे। बस के रुकते ही मेडिकल स्टूडेंट में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस बीच नगर पालिका परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी के सहयोग से राहत और बचाव कार्य चलाया गया। सभी मेडिकल छात्रों को पानी के बीच से बाहर निकल गया। सभी मेडिकल छात्रा कमर तक पानी में डूब गई थी। एक-एक करके सभी बाहर निकली।
एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्रों की बस फंसने की खबर मिलने पर एडीएम, एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे लोगों से बातचीत की और राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। नगरपालिका परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन टीम ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकाल दिया गया है।