इटावा में अवैध असलहों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 64 कारतूस बरामद
इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से बड़ी संख्या में अवैध असलहा बरामद हुए हैं। 64 कारतूस भी मिले हैं। एसएसपी इटावा ने बताया कि साथियों की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके पास से भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए। बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़ा गया अभियुक्त फिरोजाबाद का रहने वाला है। एसएसपी इटावा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस से संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तुलसी अड्डा की ओर से कोकपूरा की ओर जा रहा है। जिसके पास अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी है। पुलिस को कोकपूरा जाने वाले रोड पर बने कबाड़ के गोदाम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जाता दिखाई पड़ा। जिसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद अजीम पुत्र बुंदू कुरैसी निवासी पुराना रसूलपुर फिरोजाबाद बताया।
क्या कहते हैं एससी इटावा?
एसएसपी इटावा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त कबाड़ी की दुकान का काम करता है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी और सीओ सिटी ने पकड़े गए अभियुक्त से गंभीरता से पूछताछ की। जिसके पास से पांच अवैध असलहा बरामद किए गए हैं। मध्य प्रदेश से लाया गया एक असलहा भी शामिल है। 64 कारतूस भी बरामद किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अभियुक्त का कोई अपराधी इतिहास नहीं है। पिछले 5 सालों से यह दूसरे से असलहे लेकर कस्टमर को बेचता है। कबाड़ का दुकान भी चलाता है। मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News / Etawah / इटावा में अवैध असलहों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 64 कारतूस बरामद