Madhuri Dixit Saree Looks: मकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां
Madhuri Dixit Saree Looks: मकर संक्रांति 14 जनवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस खास दिन अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इन खूबसूरत साड़ी से इंस्प्रेशन लेंकर खुद को संवार सकती हैं।
Madhuri Dixit Saree Looks: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) का त्यौहार नजदीक है और इस खास दिन पर पारंपरिक परिधान पहनना हर महिला की पहली पसंद होती हैं। पूजा-पाठ और पारिवारिक इवेंट के लिए अगर आप भी एक खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की इन खूबसूरत येलो साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
माधुरी का हर लुक न सिर्फ एलिगेंट होता है, बल्कि उनकी साड़ियों का स्टाइल और डिजाइन त्यौहार के लिए एकदम परफेक्ट होते है। आइए जानते हैं, किस तरह आप मकर संक्रांति पर माधुरी दीक्षित की तरह येलो साड़ियों (Madhuri Dixit Saree Looks) को कैरी कर सकती हैं।
Madhuri Dixit Saree Looks: 1. गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी
माधुरी दीक्षित की गोल्डन लेस बॉर्डर वाली येलो साड़ी (Golden Border Saree) का लुक बेहद ग्रेसफुल है। उन्होंने इस साड़ी को गोल्डन बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अगर आप मकर संक्रांति पर एक शाही और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी आपके लिए परफेक्ट होगी। स्टोन स्टडेड झुमके और कंगन से अपने लुक को एक्सेसराइज करें। बालों में बन हेयरस्टाइल और न्यूड लिपस्टिक के साथ आपका फेस्टिव लुक और भी निखर जाएगा।
माधुरी दीक्षित की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी (Floral Printed Saree) उनके सिम्पलिसिटी अंदाज को बेहद खूबसूरत बनाती है। गोल्डन लेस बॉर्डर और येलो फ्लोरल प्रिंट वाली यह साड़ी देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। इसे पहनने के बाद आप एक क्लासी और फेस्टिव लुक पा सकती हैं। इसके साथ हल्का फाउंडेशन, काजल, स्मोकी आई मेकअप और न्यूड या पिंक लिपस्टिक आपके लुक को पूरा करेंगे। इस तरह का सिम्पलिसिटी मेकअप पारंपरिक के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगता है।
मकर संक्रांति पर अगर आप पारंपरिक के साथ थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो मिरर वर्क साड़ी (Mirror Work Saree) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। माधुरी ने इस साड़ी के साथ मिरर वर्क जैकेट को पेयर किया है। जो उन्हें खूबसूरत ट्रेंडी लुक देता है। इस लुक को पूरा करने के लिए आप गोल्डन डैंगल्स और अंगूठियां पहन सकती हैं। आप खुद को और संवारने के लिए बालों में पोनीटेल और बैंग्स के साथ ग्लोइंग मेकअप करें।
4. बनारसी सिल्क साड़ी
अगर आप मकर संक्रांति पर बिल्कुल पारंपरिक मराठी लुक पाना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की पीली बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree) आपके लिए परफेक्ट होगी। इस साड़ी के साथ आप नथ, झुमके और बालों को बन हेयरस्टाइल में सेट कर सकती हैं, ताकि आपका लुक बैलेंस्ड और ग्रेसफुल लगे। बनारसी साड़ी के साथ आपका लुक मकर संक्रांति जैसे त्योहार पर चार चांद लगा देंगी।
रंग: मकर संक्रांति पर पीला रंग शुभ माना जाता है। जो त्योहार की रौनक को और बढ़ा देता है।
मटीरियल: अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट या मिरर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। वहीं, ट्रेडिशनल लुक के लिए बनारसी सिल्क साड़ी बेस्ट है। एक्सेसरीज का तालमेल: अपने साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी और हेयरस्टाइल का खास ख्याल रखें।
Hindi News / Fashion / Madhuri Dixit Saree Looks: मकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां