scriptBollywood debut 2024: 2024 के सात डेब्यू स्टार, जिनके स्टाइल ने भी जीता फैन्स का दिल | Bollywood debut 2024 Seven debut stars of 2024 whose style also won the hearts of fans Abhay Verma Pratibha Ranta Nitanshi Goel Jibraan Khan Pashmina Roshan Junaid Khan Lakshya | Patrika News
फैशन

Bollywood debut 2024: 2024 के सात डेब्यू स्टार, जिनके स्टाइल ने भी जीता फैन्स का दिल

Bollywood debut 2024: 2024 का साल ऐसा रहा जिसमें कई नए चेहरों ने अपनी रोमांचक एक्टिंग और फैशन स्टाइल से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। यहां पर कुछ शानदार एक्टर-एक्ट्रेस के नाम हैं जिनके फैशन स्टाइल बेहद ट्रेंडी और फैशनेबल रहे है।

मुंबईDec 28, 2024 / 03:04 pm

MEGHA ROY

Bollywood debut 2024

Bollywood debut 2024

Bollywood debut 2024: इस साल, हमें कई नए और उभरते हुए कलाकारों से मिलने का मौका मिला। बॉलीवुड फिल्मों में कई नए सितारे साल 2024 में काम किए, जिन्हें देखकर दर्शकों के लिए भी रोमांचक अनुभव रहा। यहां साल 2024 कुछ नए सेलिब्रिटी चेहरों के लिए सबसे खास रहा सिर्फ उनके अभिनय के कारण ही नहीं, बल्कि उनके फैशनेबल स्टाइल के कारण भी वे बेहद चर्चित रहे। आइए जानते हैं कुछ कलाकारों के फैशन स्टाइल के बारे में, जिनसे आप भी स्टाइल करने का तरीका सीख सकते हैं।

अभय वर्मा (Abhay Verma)

अभय वर्मा काफी टैलेंटेड उभरते कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर का फैशन स्टाइल भी उनके पर्सनैलिटी के जैसा यूनिक है। उनकी वॉर्डरोब में ज्यादातर ट्रेंडी जैकेट्स, टी-शर्ट्स, और डेनिम्स होते हैं। उन्हें अक्सर कैज़ुअल और स्मार्ट लुक्स में दिखाई देते हैं। इस तस्वीर में बैगी कलर के पोलो टी-शर्ट पहने हैं, जिसे उन्होंने वाइट पैंट के साथ कंट्रास्ट में पहना है, जो क्लासी और ट्रेंडी नजर आ रहा है।

प्रतिभा रांटा(Pratibha Ranta)

बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जो अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अपने हाई फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। प्रतिभा का फैशन स्टाइल एथनिक और मॉडर्न का एक बेहतरीन मिश्रण है। वह अक्सर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और सेक्सी लग रही हैं।

नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)

नितांशी गोयल बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनके स्टाइल ट्रेंडी और यूनिक होने से उनके चाहने वाले फैंस उनके स्टाइल को कॉपी करना पसंद करते हैं। वह अक्सर स्मार्ट, स्लीक और क्लासी लुक को चुनती हैं, जो उनके ग्लैम लुक को और उभारता है।

जिबरान खान (Jibraan Khan)

जिबरान खान के लुक और एक्टिंग के काफी चर्चे होते हैं। फैशन इंडस्ट्री में अपने फैशन स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं। वह अक्सर फॉर्मल सूट या स्मार्ट कैजुअल्स पहनते हैं। युवा एक्टर का स्टाइल हमेशा क्लासी और स्मार्ट होता है। वह हमेशा फॉर्मल सूट्स या कैज़ुअल लुक्स में बहुत डैशिंग लगते हैं।

पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan)

एक शानदार अभिनेत्री और फैशन आइकॉन हैं। वह अपने हाई फैशन और लुक के काफी चर्चित रहती हैं। उनके फैशन स्टाइल अक्सर एथनिक और वेस्टर्न दोनों में कमाल का दिखता है। इस तस्वीर में उन्होंने बेहद बोल्ड और क्लासी वन पीस पहना है, जो उनके अट्रैक्टिव लुक को और भी चार्मिंग बना रहा है।
इसे भी पढ़ें- Kartik Aaryan Special Look: सर्दियों में दिखना है हैंडसम तो कार्तिक आर्यन के ये विंटर लुक करें ट्राय

जुनैद खान (Junaid Khan)

जुनैद खान एक अच्छे एक्टर हैं जो अपनी एक्टिंग और सिंपल लुक से सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। इनकी स्टाइल बेहद एलिगेंट और क्लासी रहती है। वह अक्सर कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स में नजर आते हैं, जिसमें उनकी शार्प स्टाइल को देखा जा सकता है। इस तस्वीर में एक्टर ने वाइट शर्ट पहनी है, जो सिंपल लेकिन बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। जिनको सिंपल और अट्रैक्टिव लुक पसंद है, वो इनके स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं।

लक्ष्य लालवानी (Lakshya)

यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद चार्मिंग एक्टर में माने जाते हैं, जो अपनी एक्टिंग से सिर्फ नहीं बल्कि अपने कॉन्फिडेंस, गुड लुक्स और हाई फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। इस तस्वीर में उन्होंने बेहद अट्रैक्टिव फॉर्मल ऑउटफिट को चुना है, जो उनके बोल्ड और हैंडसम पर्सनैलिटी को और भी निखार रहा है।

Hindi News / Fashion / Bollywood debut 2024: 2024 के सात डेब्यू स्टार, जिनके स्टाइल ने भी जीता फैन्स का दिल

ट्रेंडिंग वीडियो