scriptयूपी में भीषण सड़क हादसा…बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे माता-पिता समेत चार की मौत | Patrika News
फतेहपुर

यूपी में भीषण सड़क हादसा…बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे माता-पिता समेत चार की मौत

यूपी में बेटे की अस्थियां विसर्जित करने झांसी से प्रयागराज जा रहे माता,पिता सहित चार की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

फतेहपुरApr 19, 2025 / 10:36 am

anoop shukla

शनिवार भोर में पांच बजे करीब कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार फतेहपुर के सुजानीपुर चौराहे के समीप खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार दंपती समेत सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल में चिकित्सक ने दंपती समेत चार को मृत घोषित कर दिया। एक महिला व 12 वर्षीय किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक मौके से भाग निकला है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें

साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर…बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर लाखों की जालसाजी

झांसी से प्रयागराज जा रहा था परिवार

झांसी शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा, इनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम निवासी गुरुसरायं झांसी, पराग चौबे, चारू पत्नी आदित्य भार्गव तथा 12 वर्षीय काश्विक सभी लोग कार से प्रयागराज जा रहे थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुजानीपुर चौराहे के समीप स्थित हनुमान मंदिर के सामने खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर गए और हादसे की सूचना पुलिस को दिए।

पति, पत्नी सहित चार की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सक ने रामकुमार, इनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम तथा पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया। चारू तथा 12 वर्षीय काश्विक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे संगम

इस भीषण सड़क हादसे में रामकुमार व कमलेश भार्गव, अपने बेटे आदित्य भार्गव की अस्थियां विसर्जित करने संगम प्रयागराज जा रहे थे। परिवार ने बताया कि आदित्य, ओंकारेश्वर में नदी स्नान करते समय डूब गया था। 12 अप्रैल को डूबे बेटे का शव 17 अप्रैल को मिला था। उसका अंतिम संस्कार करने के बाद स्वजन, अस्थियां लेकर संगम प्रयागराज जा रहे थे इसी बीच यह भीषण हादसा पूरे परिवार को काल का ग्रास बना किया।

Hindi News / Fatehpur / यूपी में भीषण सड़क हादसा…बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे माता-पिता समेत चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो