जिले में इन अपराधियों की खुली है हिस्ट्रीशीट
जिले की हुसैनगंज थाना-पुलिस ने जमरावां गांव निवासी मोहम्मद राज और छेउका के मोहम्मद आरिफ का आपराधिक इतिहास खोला है। वहीं बकेवर पुलिस ने जरारा के रहनेवाले बदमाश जयराम के अलावा गाजीपुर पुलिस ने अयाह निवासी आदर्श सिंह, खखरेरू पुलिस ने कुड़ी मोहल्ला के हसमत अली, हथगाम पुलिस ने गौरा निवासी कसीम कुरैशी, औंग पुलिस ने खदरा गांव के शातिर शुभम उर्फ आशीष पटेल, चांदपुर पुलिस ने गौरी औरा निवासी रहीम खान की हिस्ट्रीशीट खोली।उधर, किशनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव दसईपुर निवासी चंदन सिंह और अजय रैदास की हिस्ट्रीशीट खोली है। खोली गई हिस्ट्रीशीट में इन शातिरों में राज पर सबसे अधिक 11 केस दर्ज हैं। वहीं उपरोक्त के खिलाफ 6 से 7 आपराधिक मामलों के संगीन मुकदमे हैं। SP धवल जायसवाल ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन अपराधियों पर पुलिस की पैनी नज़र है।