scriptयूपी के इस जिले में SP का बड़ा एक्शन, दस कुख्यात अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट…मचा हड़कंप | SP took a big action in this district of UP, history sheet of ten notorious criminals opened… | Patrika News
फतेहपुर

यूपी के इस जिले में SP का बड़ा एक्शन, दस कुख्यात अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट…मचा हड़कंप

फतेहपुर जिले में इन दिनों SP धवल जायसवाल अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। इसी क्रम में कई अपराधियों की हिस्ट्रशीट खोल कर लगातार उनकी निगरानी की जा रही है। SP के इस कारवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

फतेहपुरMar 19, 2025 / 04:40 pm

anoop shukla

फतेहपुर जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने को लेकर के SP धवल जायसवाल लगातार अपराधियों पर कारवाई कर रहे हैं। इनके निर्देश पर जिला पुलिस ने दस कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन पर जिले के विभिन्न थानों में संगीन अपराधों के 64 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनकी निगरानी भी शुरू कर दी है। विभिन्न थानों में दर्ज गोकशी, लूट, चोरी और डकैती आदि के मामलों में संलिप्त इन बादमाशों की निगरानी के लिए यह प्रभावी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

तबादला एक्सप्रेस: 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अंजलि विश्वकर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर

जिले में इन अपराधियों की खुली है हिस्ट्रीशीट

जिले की हुसैनगंज थाना-पुलिस ने जमरावां गांव निवासी मोहम्मद राज और छेउका के मोहम्मद आरिफ का आपराधिक इतिहास खोला है। वहीं बकेवर पुलिस ने जरारा के रहनेवाले बदमाश जयराम के अलावा गाजीपुर पुलिस ने अयाह निवासी आदर्श सिंह, खखरेरू पुलिस ने कुड़ी मोहल्ला के हसमत अली, हथगाम पुलिस ने गौरा निवासी कसीम कुरैशी, औंग पुलिस ने खदरा गांव के शातिर शुभम उर्फ आशीष पटेल, चांदपुर पुलिस ने गौरी औरा निवासी रहीम खान की हिस्ट्रीशीट खोली।उधर, किशनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव दसईपुर निवासी चंदन सिंह और अजय रैदास की हिस्ट्रीशीट खोली है। खोली गई हिस्ट्रीशीट में इन शातिरों में राज पर सबसे अधिक 11 केस दर्ज हैं। वहीं उपरोक्त के खिलाफ 6 से 7 आपराधिक मामलों के संगीन मुकदमे हैं। SP धवल जायसवाल ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन अपराधियों पर पुलिस की पैनी नज़र है।

Hindi News / Fatehpur / यूपी के इस जिले में SP का बड़ा एक्शन, दस कुख्यात अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट…मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो