scriptRaksha Bandhan 2025 Date: कब है रक्षाबंधन और क्या है राखी बांधने का मुहूर्त, क्या इस साल भी राखी के त्योहार पर भद्रा का साया | Raksha Bandhan 2025 Date When is Raksha Bandhan will Ashubh Muhurt Bhadra Shravan Purnima Shubh Yog festival of Rakhi this year too | Patrika News
त्योहार

Raksha Bandhan 2025 Date: कब है रक्षाबंधन और क्या है राखी बांधने का मुहूर्त, क्या इस साल भी राखी के त्योहार पर भद्रा का साया

When is Raksha Bandhan: श्रावण 2025 महीना शुरू होने वाला है, इस महीने की आखिरी तारीख पर भाई बहनों के प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। देखने में आता है कि कई बार अशुभ भद्रा मुहूर्त से राखी सेलिब्रेशन का इंतजार करना पड़ता है। आइये जानते हैं कब है रक्षाबंधन और क्या इस साल भी रक्षाबंधन का साया रहेगा (Raksha Bandhan 2025 Date) ?

भारतJul 06, 2025 / 04:29 pm

Pravin Pandey

Raksha Bandhan 2025 Date

When is Raksha Bandhan: रक्षाबंधन कब है (Photo Credit: Pixabay)

Raksha Bandhan 2025 Date : रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में श्रावण पूर्णिमा पर मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन से भाई को दीर्घायु मिलती है और उसके जीवन में सफलता आती है। साथ ही भाई आजीवन अपने बहन की रक्षा का प्रण लेता है।

संबंधित खबरें

पंचांग के अनुसार श्रावण महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त श्रावण पूर्णिमा तक है। रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष के आखिरी दिन यानी सावन 2025 पूर्णिमा पर मनाया जाएगा। आइये जानते हैं कब है रक्षाबंधन और क्या रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा।


कब है रक्षाबंधन (Kab hai Rakshabandan 2025)

श्रावण पूर्णिमा तिथि का आरंभः 8 अगस्त को दोपहर 2.12 बजे से
सावन पूर्णिमा का समापनः 9 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे
उदया तिथि में रक्षाबंधनः 9 अगस्त 2025 को
रक्षा बंधन अनुष्ठान का समयः सुबह 05:55 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक
रक्षाबंधन अनुष्ठान की अवधिः 07 घंटे 29 मिनट

क्या रक्षाबंधन पर लगेगी भद्रा (Raksha Bandhan 2025 Bhadra Time)

पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 8 अगस्त दोपहर से हो रहा है, और समापन श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 दोपहर को है। ऐसे में उदया तिथि में पूर्णिमा और रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाई जाएगी।
इस साल भी पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया है यानी 8 अगस्त को दोपहर 02.12 बजे से भद्रा शुरू हो रही है, लेकिन भद्रा रात्रि 01.52 बजे तक ही है यानी सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए उदया तिथि में 9 अगस्त को रक्षाबंधन शुरू होने से पहले ही भद्रा खत्म हो जाएगी।

रक्षाबंधन पर शुभ योग

सौभाग्य योगः 10 अगस्त सुबह 02:15 बजे तक
शोभन योगः पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योगः सुबह 05:55 बजे से दोपहर 02:23 बजे तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Raksha Bandhan 2025 Date: कब है रक्षाबंधन और क्या है राखी बांधने का मुहूर्त, क्या इस साल भी राखी के त्योहार पर भद्रा का साया

ट्रेंडिंग वीडियो