कब है रक्षाबंधन (Kab hai Rakshabandan 2025)
श्रावण पूर्णिमा तिथि का आरंभः 8 अगस्त को दोपहर 2.12 बजे सेसावन पूर्णिमा का समापनः 9 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे
उदया तिथि में रक्षाबंधनः 9 अगस्त 2025 को
रक्षा बंधन अनुष्ठान का समयः सुबह 05:55 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक
रक्षाबंधन अनुष्ठान की अवधिः 07 घंटे 29 मिनट
क्या रक्षाबंधन पर लगेगी भद्रा (Raksha Bandhan 2025 Bhadra Time)
पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 8 अगस्त दोपहर से हो रहा है, और समापन श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 दोपहर को है। ऐसे में उदया तिथि में पूर्णिमा और रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाई जाएगी।रक्षाबंधन पर शुभ योग
सौभाग्य योगः 10 अगस्त सुबह 02:15 बजे तकशोभन योगः पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योगः सुबह 05:55 बजे से दोपहर 02:23 बजे तक