सपनों की डोली सजी थी, दुल्हन ने मेहंदी रचाई थी। रिश्तेदार आ चुके थे, लेकिन बरात नहीं आई। फिरोजाबाद के एक मोहल्ले की युवती का निकाह रसूलपुर थाना क्षेत्र के युवक से 6 अप्रैल को होना तय हुआ था। तय तिथि पर बरात आनी थी, लेकिन बरात लाने से पहले रविवार की सुबह लड़के वालों ने ऐसी शर्त रख दी कि लड़की वालों क होश उड़ गए।
फिरोजाबाद•Apr 07, 2025 / 08:40 am•
Aman Pandey
Wedding Season
Hindi News / Firozabad / दुल्हन सजी थी, बरात आने ही वाली थी… फिर एक कॉल ने सब बर्बाद कर दिया