scriptछत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, रेप नहीं कर पाया तो विधवा को जिंदा जलाया, 6 दिन बाद हार गई जिंदगी की बाजी…. | CG Crime News: When young man could not rape widow, he burnt her alive | Patrika News
गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, रेप नहीं कर पाया तो विधवा को जिंदा जलाया, 6 दिन बाद हार गई जिंदगी की बाजी….

Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर युवती को आग के हवाले कर दिया गया।

गरियाबंदJan 21, 2025 / 02:44 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा इलाके में हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने दुष्कर्म में नाकामया होने पर युवती के ऊपर कैरोसिन डालकर जला दिया। राजधानी के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से 6 दिन की जंग लड़ते हुए महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों की मांग है कि हत्यारे को सख्त सजा मिलनी चाहिए। घटना के बाद इलाके में महिला सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना छुरा थाना क्षेत्र की है। यहां पास के ही एक गांव में विधवा अपने बच्चों के साथ रहती थी। उम्र कोई 38 साल के करीब थी। गांव में जिस जगह उसका घर है, वहां आसपास ज्यादा लोग नहीं रहते। कम आबादी वाला इलाका है। बताते हैं कि इसी इलाके में रहने वाले चंपेश्वर यादव की काफी दिनों से विधवा पर नजर थी। घटना वाले दिन गांव में नाचा कार्यक्रम था।
शाम को बच्चे वही देखने गए थे। इस दौरान महिला घर में अकेली थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंपेश्वर ने बताया कि घटना वाले दिन उसने शराब पी रखी थी। महिला को घर में अकेला देखकर लगा कि यही अच्छा मौका है। वह उसके घर घुस गया। महिला से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने काफी विरोध किया। दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने के बाद उसे डर था कि महिला गांव के दूसरे लोगों को यह बात बता देगी। पोल खुलने के डर से उसने किचन से केरोसीन निकालकर महिला पर छिड़क दी और उसे जिंदा ही आग में झोककर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: नौकर निकला दगाबाज! मालिक के घर की लाखों की चोरी, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

लोगों ने जब तक देखा बुरी तरह झुलस चुकी थी

इधर, महिला आग में जलती हुई चीख रही थी। उसकी पुकार सुनकर थोड़ी देर में कुछ लोग आए। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने जब तक उसे देखा, वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले महासमुंद, फिर वहां से रायपुर रेफर किया गया। राजधानी के डीकेएस अस्पताल में तकरीबन 6 दिन इलाज के बाद उसने आखिरी सांसे ली। इधर, सूचना पर पुलिस हरकत में आई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की काफी मदद की।

Hindi News / Gariaband / छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, रेप नहीं कर पाया तो विधवा को जिंदा जलाया, 6 दिन बाद हार गई जिंदगी की बाजी….

ट्रेंडिंग वीडियो