scriptकांग्रेस की जन न्याय यात्रा.. मैनपुर बिंद्रानवागढ़ से राजभवन तक कांग्रेसी करेंगे पदयात्रा, 10 से होगी शुरुआत | CG News: Congress's Jan Nyaya Yatra will start from July 10 | Patrika News
गरियाबंद

कांग्रेस की जन न्याय यात्रा.. मैनपुर बिंद्रानवागढ़ से राजभवन तक कांग्रेसी करेंगे पदयात्रा, 10 से होगी शुरुआत

CG News: कांग्रेस की यह जन न्याय यात्रा मैनपुर बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से शुरु होगी जो राजभवन में आकर खत्म होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

गरियाबंदJul 09, 2025 / 03:30 pm

चंदू निर्मलकर

chhattisgarh congress, cg news

फाइल फोटो पत्रिका

CG News: प्रदेश कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही है। वहीं इस बार कांग्रेस जन न्याय यात्रा कर बिंद्रानवागढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करने के सरकार के सामने अपनी मांग रखेगी। (CG News) कांग्रेस की यह जन न्याय यात्रा मैनपुर बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से शुरू होगी जो राजभवन में आकर खत्म होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जन न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कांग्रेस की इस जन न्याय यात्रा में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के विधायक जनक ध्रुव, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमृत पटेल समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

CG News

CG News: खरगे ने भरा जोश

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान, जवान, संविधान सभा को संबोधित किया। सभा के जरिए कांग्रेस ने शक्ति-प्रदर्शन भी किया। वहीं खरगे ने वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपका जोश चुनाव में दिखाना। हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्यकताओं ने नारेबाजी भी की।

Hindi News / Gariaband / कांग्रेस की जन न्याय यात्रा.. मैनपुर बिंद्रानवागढ़ से राजभवन तक कांग्रेसी करेंगे पदयात्रा, 10 से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो