जनता की खून पसीने के गाढ़ी कमाई से सरकार मौज मस्ती कर रही है, गाजे बाजे के साथ डांस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार ने जनता के हित में कोई काम किया होता तो उन्हें चिंतन शिविर की जरूरत ही नहीं पड़ती। लेकिन अब जब सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, तब दिखावे के लिए चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं।
CG Politics: जन न्याय पदयात्रा का उद्देश्य सरकार की नाकामी उजागर करना
प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 14 सूत्रीय स्थानीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जन न्याय पदयात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा मैनपुर से शुरू होकर राजधानी रायपुर तक चलेगी, जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैनपुर क्षेत्र की जनता आज भी शुद्ध पेयजल, बिजली, राशन, स्कूल भवन और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। जब इन बुनियादी समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर रही, तब मजबूरी में जनता की आवाज राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए पदयात्रा की जा रही है। पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस हर स्तर पर जाकर जनता को सच्चाई से अवगत कराएगी और सरकार की असफलताओं को उजागर करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक जनक ध्रुव पीसीसी महामंत्री सकलेन कामदार कांग्रेस नेता शैलेन्द्र साहू युगल पांडेय एवं स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी एवं पदयात्रा से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि व्यवस्था पर सरकार फेल
CG Politics: दीपक बैज ने कहा कि
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रदेश भर में 10 हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45 हजार शिक्षकों को प्रभावित किया गया है, जिसमें कई महिला शिक्षकों को 200 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिशेष शिक्षक बताकर बीजेपी सरकार शिक्षकों से वसूली अभियान चला रही है।