scriptटाइगर रिजर्व में लगाए कैमरे में कैद हुए दुर्लभ पल, अपने 2 शावकों के साथ खेलता दिखा तेंदुआ | CG News: Leopard seen playing with its 2 cubs | Patrika News
गरियाबंद

टाइगर रिजर्व में लगाए कैमरे में कैद हुए दुर्लभ पल, अपने 2 शावकों के साथ खेलता दिखा तेंदुआ

CG News: उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व न केवल बाघों, तेंदुओं जैसे बड़े मांसाहारी जीवों का आवास है, बल्कि यहां हिरण, भालू, पक्षियों और सरीसृपों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है।

गरियाबंदJul 06, 2025 / 11:42 am

Laxmi Vishwakarma

कैमरे में तेंदुआ दो शावकों के साथ कैद (Photo source- Patrika)

कैमरे में तेंदुआ दो शावकों के साथ कैद (Photo source- Patrika)

CG News: उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगाए ट्रैप कैमरे में बीते दिनो दुर्लभ तस्वीर कैद हुई। वन विभाग द्वारा लगाए ट्रैप कैमरे मे मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ अटखेलिया करते हुए दिखाई दी। बरसात के मौसम में जब प्रकृति अपने चरम सौंदर्य पर होती है, तब वन्यजीवों की गतिविधियां भी तेज हो जाती हैं।

CG News: टाइगर रिजर्व में जैव विविधता संरक्षित

इसी क्रम में उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व से एक दुर्लभ और मनमोहक दृश्य सामने आया है, जिसमें एक तेंदुआ अपने दो नन्हे शावकों के साथ खेलता हुआ नजर आ रही है। यह दृश्य रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरे में कैद हुआ, जिसे डीएफओ वरुण जैन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में शावकों को अपनी मां की पीठ पर चढ़ते और जंगल में चंचलता से दौड़ते हुए देखा जा सकता है। जैन ने बताया कि टाइगर रिजर्व में जैव विविधता संरक्षित है।

प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता उत्पन्न करना

CG News: विभाग सतत निगरानी और संरक्षण पर ध्यान दे रहा है। बरसात में यह जंगल प्राकृतिक जल-संग्रहण क्षेत्र की तरह कार्य करता है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र संतुलित रहता है। उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व न केवल बाघों, तेंदुओं जैसे बड़े मांसाहारी जीवों का आवास है, बल्कि यहां हिरण, भालू, पक्षियों और सरीसृपों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है। जैन ने बताया कि बरसात के मौसम में वन्यजीवों की गतिविधियां काफी बढ़ जाती हैं।
विभाग लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है, ताकि इन वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हमारा उद्देश्य केवल निगरानी ही नहीं, बल्कि आम जनता में भी वन्यजीवों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता उत्पन्न करना है। यह वीडियो उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Hindi News / Gariaband / टाइगर रिजर्व में लगाए कैमरे में कैद हुए दुर्लभ पल, अपने 2 शावकों के साथ खेलता दिखा तेंदुआ

ट्रेंडिंग वीडियो