scriptCG News: प्यार में धोखा या परीक्षा में फेल? तनाव न लें, बस यहां करें कॉल | CG News: Tele Manav service started in Gariaband district | Patrika News
गरियाबंद

CG News: प्यार में धोखा या परीक्षा में फेल? तनाव न लें, बस यहां करें कॉल

CG News: परीक्षा में फेल या प्रेम में असफल होना या फिर कोई और अन्य समस्या हो तो आप इन नंबरों पर कॉल कर समस्या से निदान पा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में यह नई शुरुआत हुई है…

गरियाबंदApr 10, 2025 / 05:51 pm

चंदू निर्मलकर

CG News,
CG News: कभी-कभी लोग व्यक्तिगत या दूसरे कारण से तनाव में आ जाते हैं। खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। मसलन पैसों की कमी, परीक्षा में फेल या प्रेम में असफल होना वगैरह। इन स्थितियों में व्यक्ति आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। कई बार नशे में परिवार से लड़ाइयां भी होती हैं। इसमें वह अपनी सेहत के साथ पैसों का भी नुकसान करता है। इन्हीं परिस्थितियों में फंसे लोगों की मदद के लिए जिले में मेंटल हैल्थ सुधारने पर खासा फोकस किया जा रहा है।

CG News: सेवाओं की नई पहल शुरू

सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल ने बताया कि जिले में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल शुरू की गई है। जनवरी से जिला चिकित्सालय गरियाबंद में स्पर्श क्लिनिक के जरिए टेली मानस सेवा शुरू की गई है। यह सेवा चौबीस घंटे, सातों दिन उपलब्ध है। मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श देती है। टेली मानस सेवा में 23 टेली मेंटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नेटवर्क शामिल है। इसके जरिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाता है। इस सेवा का उद्देश्य मानसिक अवसाद से ग्रस्त लोगों को सही समय पर उचित परामर्श प्रदान करना है।
CG news
यह भी पढ़ें

CG News: आदिवासी समाज संगठित समाज है, CM साय ने कही ये बड़ी बात.. देखें Photo

अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक तनाव में है, नशे का आदी है या आत्महत्या जैसे कदम उठाने की सोच रहा है तो वह टोल-फ्री नंबर 14416 या 18008914416 पर कॉल कर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक या काउंसलर से परामर्श प्राप्त कर सकता है। यह सेवा भारत की 21 भाषाओं में उपलब्ध है। परामर्श की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के रूम नंबर 19-ए में स्पर्श क्लिनिक भी संचालित है। यहां लोग अस्पताल समय में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं।

Hindi News / Gariaband / CG News: प्यार में धोखा या परीक्षा में फेल? तनाव न लें, बस यहां करें कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो