scriptCG News: विवेकानंद विद्यापीठ में एडमिशन शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई, जानें एग्जाम डेट… | Last date for application in Vivekanand Vidyapeeth is 17th May | Patrika News
गरियाबंद

CG News: विवेकानंद विद्यापीठ में एडमिशन शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई, जानें एग्जाम डेट…

CG News: छठवीं और नवमी के लिए पिछली कक्षा में प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) जरूरी है। 11वीं में प्रवेश 27 मई तक मिले आवेदनों के आधार पर होगा।

गरियाबंदMay 14, 2025 / 11:11 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: विवेकानंद विद्यापीठ में एडमिशन शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई, जानें एग्जाम डेट…
CG News: रायपुर में कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है। यहां तीसरी, छठवीं, नवमी और ग्यारहवीं कक्षा में सीमित सीटों पर परीक्षा के जरिए दाखिला दिया जाना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई है। परीक्षाएं 3 से 5 जून को होंगी।

CG News: इस दिन होंगी इस क्लास की परीक्षाएं

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-2575734 पर संपर्क कर सकते हैं। 3 जून को नवमी, 4 जून को छठवीं और 5 जून को तीसरी कक्षा के लिए प्रवेशी सुबह 11 बजे आयोजित होगी। तीसरी कक्षा में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 1 जुलाई 2025 तक 9 वर्ष 6 माह निर्धारित है।
यह भी पढ़ें

CG News: राज्य स्तरीय स्पर्धा में बस्तर संभाग बना चैंपियन, जिमनास्टिक में बच्चों ने जीता 15 मेडल

CG News: छठवीं और नवमी के लिए पिछली कक्षा में प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) जरूरी है। 11वीं में प्रवेश 27 मई तक मिले आवेदनों के आधार पर होगा। चयनित विद्यार्थियों को 17 से 20 जून के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।

Hindi News / Gariaband / CG News: विवेकानंद विद्यापीठ में एडमिशन शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई, जानें एग्जाम डेट…

ट्रेंडिंग वीडियो