scriptरामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक का प्रदर्शन, गाजियाबाद में पुतला दहन | BJP MLA Nand Kishore Gurjar protests against Ramji Lal Suman statement | Patrika News
गाज़ियाबाद

रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक का प्रदर्शन, गाजियाबाद में पुतला दहन

UP News: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए गाजियाबाद में प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। इसके साथ ही, भाजपा विधायक ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

गाज़ियाबादMar 25, 2025 / 03:34 pm

Sanjana Singh

रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक का प्रदर्शन, गाजियाबाद में पुतला दहन

रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक का प्रदर्शन, गाजियाबाद में पुतला दहन

UP News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कड़ा विरोध जताते हुए गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।

वीर महाराणा सांगा पर दिए बयान को बताया आपत्तिजनक

नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि रामजी लाल सुमन ने वीर महाराणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, “बाबर को भारत दौलत खान ने बुलाया था, न कि वीर महाराणा सांगा ने। ‘बाबरनामा’ भी इस तथ्य की पुष्टि करता है।”

सांसद पर कार्रवाई की मांग

विधायक ने सपा सांसद पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक और भड़काऊ बयान समाज में सौहार्द बिगाड़ सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी भाजपा अध्यक्ष को लिखा पत्र, अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप

भविष्य में कड़े आंदोलन की चेतावनी

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह के बयान पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो वह और बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की।

Hindi News / Ghaziabad / रामजी लाल सुमन के बयान पर भाजपा विधायक का प्रदर्शन, गाजियाबाद में पुतला दहन

ट्रेंडिंग वीडियो