पति को फंसाने की दी धमकी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि गाजियाबाद के सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज विमल कुमार महिला से अभद्रता कर रहे हैं, उसके पति को बलात्कार सरीखे संगीन अपराध में झूठ-मुठ ही फंसाने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा ने वर्दीधारियों को कानून का रक्षक कम भक्षक अधिक बना दिया है। जब वर्दी पहनकर एक जिम्मेदार ओहदे पर बैठा अधिकारी ही ऐसी जुबान बोलेगा तो सड़क पर घूमने वाले दरिंदों और शोहदों को क्या खाक नियंत्रित करेगा!
विमल को लाइन हाजिर किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदरपुर चौकी के इंचार्ज विमल कुमार को वीडियो वायरल होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर यह कदम उठाया गया है। महिला ने चुपके से बनाया वीडियो
महिला फरियादी अपनी समस्या लेकर विमल कुमार के पास गई थी। महिला ने विमल के साथ बातचीत की वीडियो चुपके से बना ली। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और विमल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।