scriptगाजीपुर में एनकाउंटर…दोहरे हत्याकांड के आरोपी दो बदमाश घायल, हत्या की बात कबूले | Patrika News
गाजीपुर

गाजीपुर में एनकाउंटर…दोहरे हत्याकांड के आरोपी दो बदमाश घायल, हत्या की बात कबूले

गाजीपुर में पुलिस ने शुक्रवार को दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें थाना खानपुर और सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। बदमाशों ने हत्या की बात स्वीकार की।

गाजीपुरMar 22, 2025 / 11:11 am

anoop shukla

गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के नामजद आरोपियों की रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की नाकेबंदी देख बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे में फरार हो गया। यह मुठभेड़ खानपुर थाना क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर मंदिर के पास हुई।
यह भी पढ़ें

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर ऑटो ड्राइवर…महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दिया था सनसनी

बदमाशों ने घर से बुलाकर दो युवकों की गोली मारकर किए हत्या

जानकारी के मुताबिक चिलौनाकला रामपुर निवासी अनुराग सिंह और उसके साथी अमन चौहान की हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने दोनों को बुलाया था और अपनी बाइक से चिलौनाकला रामपुर मंदिर से दो किमी दूर ऊचौरी मलहिया बागीचे में ले गए। यहां गोली मारकर दोनों दोस्तों की हत्या कर दी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के तीन खोखा बरामद किया था। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाशों ने अपना नाम अंकित सोनकर निवासी उचौरी थाना खानपुर और मेराज निवासी उचौरी थाना खानपुर बताया। दोनों ने दोहरे हत्याकांड किए जाने की बात स्वीकारी।

Hindi News / Ghazipur / गाजीपुर में एनकाउंटर…दोहरे हत्याकांड के आरोपी दो बदमाश घायल, हत्या की बात कबूले

ट्रेंडिंग वीडियो