scriptUP STF की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर भाई समेत गिरफ्तार, सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 35-35 लाख लेकर किया जालसाजी | Patrika News
गोंडा

UP STF की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर भाई समेत गिरफ्तार, सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 35-35 लाख लेकर किया जालसाजी

UP STF: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रश्न पत्र तैयार कर अभ्यर्थियों से 35 35 लाख की ठगी करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर और उसके भाई समेत तीन के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने केस दर्ज कराया है। पकड़ा गया असिस्टेंट प्रोफेसर फर्जी पेपर बेचने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। गोंडा के प्रतिष्ठित कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था।

गोंडाApr 20, 2025 / 10:32 pm

Mahendra Tiwari

UP STF

बाएं से एक नंबर पर महबूब अली दूसरे पर बैजनाथ पाल तीसरी पर अनिल पाल

UP STF: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में धांधली का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने पैसे लेकर अभ्यर्थियों को फर्जी प्रश्न पत्र देकर ठगी करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर और उसके भाई समेंत तीन लोगों को लखनऊ पॉलिटेक्निक ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें बैजनाथ पाल गोंडा के एलबीएस डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। विनय पाल बैजनाथ पाल का छोटा भाई है। जबकि महबूब अली प्रश्न पत्र तैयार करने का काम करता था।
UP STF: यूपी एसटीएफ ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमे पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बैजनाथ पाल लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था। इन लोगों ने अभ्यर्थियों से 35- 35 लाख रुपये लेकर नकली पेपर दिया था। मामले की पोल तक खुली। जब परीक्षा में एक भी प्रश्न फर्जी पेपर से नहीं आए। फिलहाल यूपीएसटीएफ ने असिस्टेंट प्रोफेसर और उसके भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

आरोपियों के पास से 12 लाख एक कार कुछ अन्य कागजात बरामद किया

दरअसल उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा 16 और 17 अप्रैल को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराई गई थी। भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को यूपीएसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से करीब 12 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। तीनों से ठगी रैकेट के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

परीक्षा में फर्जी पेपर से नहीं आए सवाल, फिर ऐसे खुली पोल

फर्जी पेपर से परीक्षा में प्रश्न ना आने को लेकर कुछ अभ्यर्थियों और आरोपियों से लखनऊ के वेब सिनेमा के पास आपस में कहा सुनी हो रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बैजनाथ पाल ने कहा कि वह गोंडा में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। विनय पाल, बैजनाथ का छोटा भाई है।
पूछताछ में बैजनाथ ने बताया कि वह फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों को पढ़ाता था। एक पेपर के लिए 35 लाख रुपये तक लिए जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्रों को पेपर पढ़ाने के बाद वे सबूत मिटाने के लिए फर्जी प्रश्नपत्र जला देते थे।
यह भी पढ़ें

Gonda: आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, लिपिक के खिलाफ डीएम को दिये जांच के आदेश

दो अभ्यर्थियों से 35- 35 लाख में हुआ सौदा

पुलिस की पूछताछ में बात सामने आई है कि सुनील और कपिल दोनों से करीब 12 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। एक पेपर का सौदा 35 लाख रुपये में हुआ था। इस खेल का भंडाफोड़ तब हुआ। जब परीक्षा में वो प्रश्न ही नहीं आए। जिन्हें दिखाकर उनसे सौदा किया गया था। इसलिए कपिल और सुनील अब बैजनाथ से रुपये वापस मांग रहे थे। दूसरी तरफ बैजनाथ दोनों से 35 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। आरोपियों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि प्रश्नपत्र के सारे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।

Hindi News / Gonda / UP STF की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर भाई समेत गिरफ्तार, सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 35-35 लाख लेकर किया जालसाजी

ट्रेंडिंग वीडियो