scriptBrijbhushan Singh: बृजभूषण सिंह ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, कहां झेल नहीं पाएंगे | Patrika News
गोंडा

Brijbhushan Singh: बृजभूषण सिंह ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, कहां झेल नहीं पाएंगे

Brijbhushan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर राज ठाकरे को एक बार फिर नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस दिन किसी ने आह्वान कर दिया। राज ठाकरे जेल नहीं पाएंगे। वह अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गोंडाJul 10, 2025 / 08:18 pm

Mahendra Tiwari

Brijbhushan Sharan Singh

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह फोटो सोर्स पत्रिका

Brijbhushan Singh: गोंडा जिले के बेलसर ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आज से शुभारंभ हो हुआ है। यह कार्यक्रम देवीपाटन मंडल के अलग-अलग जिलों में करीब 3 महीने तक चलेगा। सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर एक बार फिर राज ठाकरे को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को थोड़ा पढ़ना लिखना चाहिए। ताकि उनको जानकारी हो जाए।
Brijbhushan Singh: गोंडा जिले के बेलसर ब्लॉक में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद महाराष्ट्र में भाषा विवाद के सवाल पर कहां कि राज ठाकरे अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिस दिन किसी भले आदमी ने आह्वान कर दिया। राज ठाकरे झेल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाषा हमेशा जोड़ने का काम करती है। तोड़ने का काम नहीं करती है। कहा कि उत्तर भारतीयों के युवाओं में इसको लेकर बहुत बड़ा आक्रोश है। राज ठाकरे की हरकतों से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का संबंध टूटने वाला नहीं है। कहा कि ठाकरे साहब थोड़ा पढ़ा करो, जिस बात पर तुम गर्व करते हो। उसमें उत्तर भारतीयों का पसीना लगा है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने बन्दी बनाया। तो हमारे आगरा के व्यापारियों ने उन्हें कैद से छुड़ाने का काम किया था। छत्रपति शिवाजी महाराज तो किसी तरह से निकल गए थे। लेकिन संभा को नहीं ले जा पाए। संभाजी को मथुरा के ब्राह्मण परिवार में रखा गया था। यहां तक की विरोधियों को शक ना हो संभाजी के रहते ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने उनका तेरहवीं संस्कार भी कर दिया था। यह काम विरोधियों को भ्रम में डालने के लिए किया गया था।

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का अपना सिस्टम

कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री पर बृजभूषण ने कहा बागेश्वर बाबा का अपना सिस्टम है। नौजवान है। जरा अभी कंट्रोल में कम है। प्रेमानंद जी और भी संत है। ये लोग शान्त हो चुके है।

कानून इस समय जबरदस्त काम कर रहा

चर्चित छांगुर बाबा कांड पर बृजभूषण सिंह ने कहा इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। कानून इस समय जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है।

बृजभूषण बोले हम किसी की आलोचना भी करते तो मर्यादा में रहकर

अखिलेश यादव द्वारा खुद के तारीफ किए जाने पर बृजभूषण सिंह ने कहा हम काम ऐसा करते है। कि भाजपा वाले भी तारीफ करते है। और सपा वाले भी तारीफ करते है। हम सबको समान दृष्टि से देखते है। किसी आलोचना करते है। तो मर्यादा में रहकर करते है।

Hindi News / Gonda / Brijbhushan Singh: बृजभूषण सिंह ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, कहां झेल नहीं पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो