Gonda News:
गोंडा जिले के तरबगंज तहसील थाना नवाबगंज के गांव हरवंशपुर पिपरहवा की रहने वाली 50 वर्षीय महिला पार्वती पत्नी बजरंगी ने गांव के एक दबंग से परेशान होकर सोमवार की शाम करीब 3 बजे के आसपास तहसील भवन के छत पर चढ़ गई। वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगी। देखते ही देखते वहां पर फरियादी अधिवक्ता की भारी संख्या में भीड़ जुट गई। सभी लोग महिला को छत से नीचे उतारने के लिए कहने लगे। एसडीएम समेत तहसील के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन महिला किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि एसडीएम के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला छत से नीचे उतरी और उसने एसडीएम को अपनी पूरी समस्या बताई। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल जमीन पर कब्जा रोकने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
एसडीएम ने तत्काल जमीन पर कब्जा रोकने और न मानने पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने न्याय मिलने का आश्वासन देने के साथ मातहत को तत्काल कब्जा रुकवाने के लिए कहा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि लोग वह लोग नहीं मान रहे हैं। तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान महिला ने एसडीएम को अपनी पूरी समस्या बताई। उसने यह भी बताया कि किस तरह से उसकी न्यायालय में विचाराधीन जमीन को दबंग जबरन जोतकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल महिला एसडीएम की बातों से संतुष्ट होकर अपने घर चली गई।