scriptGonda Accident: डंपर ने मासूम बच्ची को रौंदा दर्दनाक मौत मां के साथ मंदिर गई थी बच्ची लोगों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस को सौपा | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: डंपर ने मासूम बच्ची को रौंदा दर्दनाक मौत मां के साथ मंदिर गई थी बच्ची लोगों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस को सौपा

Gonda Accident: गोंडा में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां के साथ मंदिर गई मासूम बच्ची को डंपर ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

गोंडाApr 17, 2025 / 05:15 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

घटनास्थल के पास रोती बिलखती मां

Gonda Accident: गोंडा जिले के मनकापुर- नवाबगंज मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां के साथ मंदिर गई बच्ची टहलते- टहलते सड़क पर आ गई। अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने दौड़ा कर डंपर चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर कस्बा की रहने वाली आरुही 6 वर्ष अपने माता-पिता के साथ रुदापुर सम्मय माता मंदिर दर्शन के लिए गई थी। मनकापुर- नवाबगंज मार्ग पर नवाबगंज की तरफ से आ रहे डंपर ने बच्ची को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर डंपर चालक को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Police Encounter: गोंडा पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल गौवंश समेत ट्रक बरामद

कोतवाल बोले परिजनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनिकापुर कोतवाली मनोज पाठक ने बताया कि उस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: डंपर ने मासूम बच्ची को रौंदा दर्दनाक मौत मां के साथ मंदिर गई थी बच्ची लोगों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस को सौपा

ट्रेंडिंग वीडियो