scriptGonda: डिजिटल मॉनिटरिंग में खुली गांव की पोल, डीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण किया तलब | Patrika News
गोंडा

Gonda: डिजिटल मॉनिटरिंग में खुली गांव की पोल, डीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण किया तलब

Gonda News: डीएम गोंडा ने अभी हाल में गांव की साफ सफाई सार्वजनिक सुविधाओं के साथ विकास कार्यों की निगरानी के लिए डिजिटल मॉनिटरिंग शुरू की है। जिससे गांव के व्यवस्था की पोल खुलने लगी है।

गोंडाApr 09, 2025 / 10:59 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

डीएम गोंडा नेहा शर्मा

Gonda News: गोंडा डीएम ने गांव की व्यवस्थाओं की हकीकत पर रखने के लिए अभी हाल में डिजिटल मॉनिटरिंग शुरू की है। जिससे विकास और साफ सफाई कार्यो की पोल खुलने लगी है। ऑनलाइन मॉनिटरिंग के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ADO पंचायत और पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा जिला प्रशासन ने गांवों की साफ-सफाई, सार्वजनिक सुविधाओं और विकास कार्यों की निगरानी के लिए शुरू की गई। डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था ने ग्रामसभा खैरा (विकासखंड पंडरी कृपाल) की लापरवाही को उजागर कर दिया है। डिजिटल मॉनिटरिंग के दौरान सामने आया कि ग्रामसभा खैरा में बनाए गए Resource Recovery Centre (RRC) में दो-तीन माह से कूड़ा नहीं डाला गया है। वहीं गांव के रामलीला मैदान, पोखरे के किनारे और अन्य जगहों पर खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda: लोन स्वीकृत करने के बदले पैसे मांगने के आरोप पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, डीएम से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

डीएम ने डिजिटल रिपोर्ट पर की त्वरित कार्रवाई

डिजिटल मॉनिटरिंग रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई और एडीओ पंचायत (पंडरी कृपाल) से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि पोखरे के सुंदरीकरण कार्य में भी अनियमितता पाई गई है। बिना सरिया लगाए पावा (बाउंड्री) बनाई गई थी, जो कुछ ही दिनों में गिर गई। साथ ही सार्वजनिक शौचालय में अनियमितता सामने आई। डीएम ने इस पूरे प्रकरण की डिजिटल ट्रैकिंग कराते हुए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आज आयोजित होने वाली डिजिटल मॉनिटरिंग की बैठक में इस मामले को प्राथमिकता से रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि डिजिटल मॉनिटरिंग के माध्यम से अब गांवों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।

Hindi News / Gonda / Gonda: डिजिटल मॉनिटरिंग में खुली गांव की पोल, डीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण किया तलब

ट्रेंडिंग वीडियो