UP Rains: मौसम का रौद्र रूप,12,13, अप्रैल इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट, IMD latest Update
UP Rain: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसानों की धड़कनें बढ़ गई है। कड़ी मेहनत से तैयार किया गया किसानों का पीला सोना खेतों में सड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश आंधी- तूफान और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के बाद भीगी गेहूं की फसल, आंधी तूफान बारिश की सांकेतिक फोटो
UP Rain: मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर तीन दिनों तक लगातार बारिश आंधी- तूफान और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब फिर बारिश हुई तो गेहूं की फैसले पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। 80 प्रतिशत गेहूं की फैसले खेतों में पक कर तैयार खड़ी है। जबकि 20 प्रतिशत किसानों ने गेहूं की कटाई का काम शुरू कर दिया था। लेकिन बारिश होने के बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। गेहूं कटाई पर पूरी तरह से बारिश ने ब्रेक लगा दी। किसानों कहना है कि यदि दोबारा बरसात होती है। तो गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी।
UP Rain alert: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश आंधी- तूफान और ओले गिरने का अलर्ट जारी होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के 25 जिलों में खास तौर से तराई क्षेत्र के निचले हिस्सों में खेतों में पानी भर जाने के कारण गेहूं की फैसले उसी में तैर रही है। बीच में एक दिन शुक्रवार को लगभग जिलों में धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली। लेकिन मौसम विभाग IMD ने शनिवार से यानी आज से शनिवार और रविवार को बारिश आंधी- तूफान और ओले गिरने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सोमवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के 12,13, अप्रैल को जारी अलर्ट के मुताबिक बारिश और ओले गिरते हैं। तो किसानों की फसल ही नहीं चौपट होगी। बल्कि उनकी पूरी व्यवस्था चौपट हो जाएगी।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान कहां पर कितना
तापमान की बात करें तो यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर गया था। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन शुक्रवार को धूप निकलने के बाद झांसी उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह आगरा में अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम 22.3 अलीगढ़ 34.6 और न्यूनतम 20.2 अयोध्या और आजमगढ़ का तापमान भी इसी के आसपास रहा। बहराइच में 34.4 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
UP 12, 13 April ka mausam: पूर्वी यूपी के इन जिलों में 12, 13, अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 12,13 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मौसम का रौद्र रूप,12,13, अप्रैल इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट, IMD latest Update