scriptGonda News: शादी के पांचवें दिन दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, एक साथ उठी बाप- बेटे की अर्थी तो रोया पूरा गांव | Patrika News
गोंडा

Gonda News: शादी के पांचवें दिन दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, एक साथ उठी बाप- बेटे की अर्थी तो रोया पूरा गांव

Gonda News: गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। घर में दुल्हन आने के बाद शहनाई बज रही थी। लेकिन विवाह के पांचवें दिन दुल्हन के मांग का सिंदूर उजड़ गया। गांव से जब बाप बेटे की एक साथ अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

गोंडाMar 08, 2025 / 06:56 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

पिता पुत्र की फाइल फोटो

Gonda News: गोंडा जिले के गोंडा अयोध्या हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।
Gonda News: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली के गांव बालपुर के रहने वाले राजेंद्र जयसवाल 45 वर्ष के बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ दीपू की पांच दिन पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दीपू वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझारा गांव के रहने वाले अपने मामा के घर भात खाने के लिए गया था। रात में पिता राजेंद्र जायसवाल भी थे। देर रात दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। गोंडा- अयोध्या हाइवे पर सहिबापुर गांव के हथिनाग मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में पिता पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी पहचान के बाद मृतक के मामा दीपक जायसवाल को हादसे की सूचना दी। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें

Barabanki News: प्रेमिका के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई सन्न

थानाध्यक्ष बोले- ट्रक कब्जे में चालक की तलाश की जा रही

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मिनी ट्रक को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gonda / Gonda News: शादी के पांचवें दिन दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, एक साथ उठी बाप- बेटे की अर्थी तो रोया पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो