Gonda News: खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके साथ ही उनके भीतर सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य ने प्रथम और द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व शील्ड देखकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर, चार सौ मीटर,आठ सौ मीटर दौड,भाला फेक,लम्बी कूद वाद विवाद आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।
प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल और शील्ड देकर किया गया सम्मानित
आठ सौ मीटर दौड प्रथम सुजीत,द्वितीय धनजंय व तृतीय स्थान पर सौरभ कुमार यादव रहे वही बालिकाओं ने आठ सौ मीटर दौड में प्रथम रुचि,द्वितीय निधि शुक्ला ,तृतीय मधुमिता यादव तो लम्बी कूद मे मधुमिता यादव,द्वितीय पूजा व तृतीय स्थान पर महिमा पाल रही। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रीडाअधिकारी बोले- पॉलिटेक्निक परिवार का रहा अतुलनीय योगदान
खेल प्रतियोगिता में खेल संयोजक व क्रीडाअधिकारी अभय कृष्ण यादव, संदीप त्रिपाठी एवं के.के.सोनी सहित पालीटेक्निक के समस्त अध्यापक व कर्मचारियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी। दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में संस्था के समस्त सदस्य गण ने शानदार सामूहिक योगदान दिया। जिसमें विशेषतौर पर शोभराज, अभिषेक तिवारी, मनोज गुप्ता, पुनीत पांडे, के के सोनी , सविता, मोनिका, राहुल यादव, आशीष मिश्रा, सूर्यकांत, जगदीशमोहन, अंजनी सिंह एवं समस्त संस्था परिवार का प्रमुख योगदान रहा। क्रीड़ा प्रभारी अभय कृष्ण यादव ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन अकेले करना सम्भव नहीं था। जिस तरह से संस्था के प्रधानाचार्य व सभी सहयोगी साथियों ने बहुत ही सराहनीय तरीके से सहयोग किया है। हम उनके आभारी है। इस दौरान प्रशांत, अमन मौर्या,आकाश यादव,रोहित प्रजापति,दिव्यांशी पाण्डेय, सोनाली वर्मा,जाग्रृति कश्यप,निधि शुक्ला,मधु,दिव्या सहित छात्र छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।