scriptMandee Bhaav: सरकारी क्रय केंद्र से मंडी में 325 प्रति कुंतल गेहूं महंगा, दलहन और तिलहन के दाम में गिरावट | Patrika News
गोंडा

Mandee Bhaav: सरकारी क्रय केंद्र से मंडी में 325 प्रति कुंतल गेहूं महंगा, दलहन और तिलहन के दाम में गिरावट

Mandee Bhaav: सरकार ने इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ सौ रुपये प्रति कुंटल का इजाफा किया है। इसके बाद भी आज के मंडी की भाव करें तो सरकारी क्रय केंद्र से मंडी में गेहूं 325 प्रति कुंतल महंगा है। जबकि दलहन और तिलहन के दामों में काफी गिरावट आई है।

गोंडाMar 28, 2025 / 06:45 pm

Mahendra Tiwari

Mandee Bhaav

गेहूं और विभिन्न प्रकार के दाल

Mandee Bhaav: सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डेढ़ सौ रुपये कुंतल अधिक है। जबकि गोंडा मंडी में गेहूं के भाव की बात करें तो गेहूं 2750 रुपये प्रति कुंतल खरीदा जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो क्रय केंद्र से मंडी में 325 रुपये प्रति कुंतल गेहूं महंगा है। वही दलहन और तिलहन के दाम में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
Mandee Bhaav: गोंडा मंडी में गेहूं 2750 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है। हालांकि सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल है। गेहूं की फसल अभी तैयार होने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। मंडी में भी गेहूं की आवाक बहुत ही कम है। सरकारी क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होनी थी। लेकिन अभी किसानों के पास गेहूं तैयार ही नहीं है। ऐसे में क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा है।

दलहन और तिलहन के दामों में काफी गिरावट आई

दलहन की बात करें तो अरहर के दाल का थोक भाव 11000 रुपये प्रति कुंतल है। जबकि खुले बाजार में फुटकर भाव 120 से लेकर 124 रुपये प्रति किलो तक अरहर की दाल बिक रही है। मसूर छोटा 7050 रुपये प्रति कुंतल 80 रुपये प्रति किलो मटर की दाल 5000 रुपये प्रति कुंतल 60 रुपये प्रति किलो, मटर सफेद 4650 रुपये प्रति कुंतल 56 रुपये प्रति किलो, चने की दाल 8000 रुपए प्रति कुंतल फुटकर भाव 90 रुपए प्रति किलो, मूंग दाल हरी 9800 रुपये प्रति कुंतल 110 रुपये प्रति किलो उड़द दाल काली छिलकेदार 10900 रुपये प्रति कुंतल 130 रुपये प्रति किलो उड़द दाल काली 9100 सौ रुपये प्रति कुंतल 110 रुपए प्रति किलो मसूर दाल 8100 रुपये प्रति कुंतल 90 रुपये प्रति किलो उरद हरी 10900 रुपये प्रति कुंतल 130 रुपये प्रति किलो चना छोटा 7050 रुपए प्रति कुंतल 80 रुपये प्रति किलो, उड़द दाल हरी, 12800 प्रति कुंतल 145 रुपये प्रति किलो, आज के भाव में बिक रही है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

तिलहन के भाव

सरसों काली 5700 सौ रुपये प्रति कुंतल सरसों तेल 14300 प्रति कुंतल 160 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

धान कामन और बासमती चावल के रेट

धान कामन 2000 हजार रुपये प्रति कुंतल चावल फाइन नान बासमती 5500 सौ रुपये प्रति कुंतल 65 रुपये प्रति किलो चावल कामन, 3025 प्रति कुंतल, 37 रुपए प्रति किलो, बाजार शंकर 2650 रुपए प्रति कुंतल 30 रुपये प्रति किलो, मक्का पीली 2400 रुपए प्रति कुंतल 30 रुपए प्रति किलो

Hindi News / Gonda / Mandee Bhaav: सरकारी क्रय केंद्र से मंडी में 325 प्रति कुंतल गेहूं महंगा, दलहन और तिलहन के दाम में गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो