Gonda News:
गोंडा जिले के करनैलगंज कस्बा के पुराने अस्पताल परिसर के पास अग्निशमन केंद्र के बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। बताया जाता है कि मृतक अन्य मजदूरों के साथ रहकर काम करता था। शनिवार की सुबह जब अन्य मजदूर उठे तो देखा कि बिल्डिंग के एक कमरे में उनके साथी युवक का फांसी के फंदे से शव लटकता देख होश उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही करनैलगंज कस्बा की चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने आत्महत्या क्यों किया है। या फिर इसके पीछे पीछे कोई साजिश है।
रंगाई पुताई का काम करता था युवक, हुई पहचान
युवक मूल रूप से गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यहां पर वह बिल्डिंग की रंगा पुताई का काम करता था। लेकिन उसके मौत के पीछे क्या कारण है। यह रहस्य अभी बरकरार है। कुछ लोग मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक मानसिक तनाव में रहता था। Shravasti: पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी बेबसी देख नहीं सकती, बेटी ने लिखी सुसाइड नोट में रुला देने वाली बात
प्रभारी निरीक्षक बोले- प्रारंभिक जांच में आत्महत्या लग रही
इस संबंध में कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी प्रारंभिक जांच में आत्महत्या लग रही है हालांकि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।