scriptPolice Encounter: गोंडा पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल गौवंश समेत ट्रक बरामद | Patrika News
गोंडा

Police Encounter: गोंडा पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल गौवंश समेत ट्रक बरामद

Police Encounter: गोंडा पुलिस और गौ तस्कर के बीच बुधवार की आधी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दौरान गोवंश लदा ट्रक तमंचा कारतूस बरामद किया है।

गोंडाApr 17, 2025 / 08:57 am

Mahendra Tiwari

Police Encounter

पुलिस से हुई मुठभेड़ स्थल

Police Encounter: गोंडा जिले की धानेपुर पुलिस को बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संत कबीर नगर जिले के रहने वाले एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक गोवंश लदा ट्रक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। शातिर बदमाश से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।
Police Encounter: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बुधवार की देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई पड़ा। उसे रुकने का इशारा किया। तो वह तेज रफ्तार से निकल गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस से घिरता देख वह कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी को सड़क से नीचे उतार कर खड़ी कर भागते समय पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस पुलिस ने गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस और 28 गोवंश लदे ट्रक बरामद किया है।

गौ तस्कर से पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले

पुलिस को पूछताछ में घायल बदमाश शमशेर पुत्र इदरीश ने बताया कि वह संतकबीर नगर जिले के गांव धुसरा का रहने वाला है। वह गोवंश को लेकर बिहार प्रदेश के सिवान ले जा रहा था। पूछताछ के दौरान कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

इनको मिली सफलता

एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह, उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस, उपनिरीक्षक प्रशांत पांडे, उपनिरीक्षक परशुराम सिंह, उप निरीक्षक रामकृपाल यादव, उप निरीक्षक रामविलास यादव, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि कुमार, अमितेश सिंह, अंशुमान पांडे, आदित्य पाल, अखिलेश राय, आनंद यादव सच्चिदानंद यादव
यह भी पढ़ें

Lucknow News: दुबई से नेपाल जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग 157 यात्री थे सवार, ये वजह आई सामने

एसपी बोले- अन्य आरोपियों की जा रही तलाश

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि धानेपुर पुलिस को बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। तो वह तेज रफ्तार से आगे निकल गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जिसके बाद गाड़ी को सड़क के नीचे उतरकर भागते समय उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने ट्रक की तलाशी लिया। तो उसमें 28 गोवंश लदे हुए थे। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Police Encounter: गोंडा पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल गौवंश समेत ट्रक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो