script‘राज परिवार ने नहीं चढ़ने दिया गाड़ी’, बृजभूषण सिंह बोले-पप्पू यादव और कन्हैया को बताई गई उनकी हैसियत | 'The royal family did not let them get on the car', Brij Bhushan Sharan Singh said- Pappu Yadav and Kanhaiya Kumar were told their status | Patrika News
गोंडा

‘राज परिवार ने नहीं चढ़ने दिया गाड़ी’, बृजभूषण सिंह बोले-पप्पू यादव और कन्हैया को बताई गई उनकी हैसियत

‘बिहार बंद’ के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को गाड़ी पर नहीं चढ़ने देना एक सोची-समझी रणनीति है।

गोंडाJul 10, 2025 / 01:41 pm

Aman Pandey

Pappu Yadav, Kanhaiya Kumar, Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav, Bihar Bandh, Brij Bhushan Sharan Singh, Congress internal politics, BJP on Congress, Lok Sabha elections Bihar, Bihar assembly elections 2025, political controversy Bihar, Rahul Gandhi speech, Kanhaiya Kumar sidelined, Pappu Yadav protest, El

बृजभूषण शरण सिंह (Photo IANS)

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कहा, “पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को इसलिए धक्का दिया गया ताकि हार का ठीकरा उन्हीं पर फोड़ा जाए और यह कहा जाए कि वह भी दोषी हैं। पप्पू यादव की एक-दो लोकसभा सीटों पर मजबूत स्थिति है।

BJP ने लगाया साजिश का आरोप

कन्हैया कुमार की पैदाइश टुकड़े-टुकड़े गैंग की है, इसलिए जानबूझकर पप्पू यादव और कन्हैया कुमार की हैसियत बताई गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘राज परिवार’ से आते हैं। एक नेता खुद को हिंदुस्तान का राजा मानता है तो दूसरा खुद को बिहार का राजा मानता है। इसी कारण वह बिहार में कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को क्यों खड़ा होने देंगे?”

‘चुनाव से पहले ही हार मान चुके राहुल-तेजस्वी’

बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हार मान चुके हैं, इसलिए यह अभी से तैयारी कर रहे हैं कि भाजपा और नीतीश कुमार पर आरोप कैसे लगाया जाए? मैं दावे के साथ कहता हूं कि बिहार में उनकी हार निश्चित है और इसी के चलते उन्होंने एडवांस में चुनाव आयोग पर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया है।”

‘मतदाता सूची की समीक्षा पर विपक्ष का हंगामा बेबुनियाद’

बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “मतदाता सूची का परीक्षण हर चुनाव से पहले होता है। कितने लोगों की मौत हुई है और कितने नए नाम जुड़े हैं, यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है और ऐसा पूरे देश में भी होता है। विपक्ष इसको इसलिए मुद्दा बना रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने जा रही है, इसलिए वह अभी से डैमेज कंट्रोल की व्यवस्था कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी पर बात करने में मुझे शर्म आती है। उनकी मौजूदगी में ‘चुनाव आयोग मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगते हैं।”

Hindi News / Gonda / ‘राज परिवार ने नहीं चढ़ने दिया गाड़ी’, बृजभूषण सिंह बोले-पप्पू यादव और कन्हैया को बताई गई उनकी हैसियत

ट्रेंडिंग वीडियो