यात्री के परिजन ने पूछे ये सवाल
यशपाल ने मीडिया से बात करते हुए कह कि मुझे सरकार और जांच एजेंसियों से कुछ सवाल पूछने हैं। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि एक पायलट ने विमान में दूसरे पायलट से यह पूछा कि क्या उसने स्विच बंद कर दिया है, इसका मतलब ये है कि पहले से विमान में कुछ तकनीकी समस्याएं थीं। क्या विमान की सभी एहतियाती जांचें की गई थीं? मुझे उम्मीद है कि मुझे इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
अचानक बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन
बता दें कि इस विमान दुर्घटना में 260 लोग मारे गए, जिनमें 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में उड़ान भरने के 90 सेकंड के भीतर होने वाली एक्टिविटी के बारे में बताया गया है। जब शुरुआती टेक ऑफ के दौरान विमान के दोनों इंजन अचानक से बंद हो गए, जिससे विमान का थ्रस्ट बहुत कम हो गया और वह तेजी से नीचे गिर गया।
अब अगली रिपोर्ट का इंतजार
विमान दुर्घटना के संबंध में अंतिम रिपोर्ट कुछ समय बाद आने की उम्मीद है। बता दें कि क्रैश हुई फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जिसमें 230 यात्री और चालक दल सवार थे। यह दुर्घटना अब तक की भारत में हुई सबसे घातक विमानन दुर्घटनाओं में से एक है।