UP Rains: मानसून की ट्रफ लाइन खिसकी, इन जिलों में दो दिन भारी बारिश, 17 जुलाई तक मौसम का ट्रिपल अटैक
UP Rains: मानसून की ट्रफ लाइन खिसकने से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। जिससे यूपी में पूरब से लेकर पश्चिम तक दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 17 जुलाई तक मेघ गर्जन के साथ बारिश आंधी- तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: यूपी के गोंडा बहराइच सहित आसपास के जिलों में बुधवार की सुबह अच्छी बारिश हुई। लेकिन गुरुवार को तीखी धूप निकलने से लोग उमस भरी गर्मी से एक बार फिर बेहाल दिखे। शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही गोंडा सहित आसपास के कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम सुहाना हो गया है। आज सुबह मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 2 दिन भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 17 जुलाई तक मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे।
UP Rains: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज़ रफ्तार पकड़ने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार 11 जुलाई के लिए दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना जताई गई है। प्राकृतिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। बीते दिनों कई ज़िलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर मौसम का यह बदला रूप चिंता बढ़ा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से दक्षिणी यूपी के जिलों जैसे चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में तेज़ बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो 11 और 12 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार की सुबह से पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में घने बादलों ने डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि देखना यह है। कि इन दो दिनों में बारिश राहत या फिर आफत लेकर आ रही है।
इन जिलों में 11, 12 जुलाई को भारी बारिश फिर 17 जुलाई तक मौसम का ट्रिपल अटैक
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में दो दिनो तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बारिश का सिलसिला 17 जुलाई तक रुक रुक कर जारी रह सकता है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मानसून की ट्रफ लाइन खिसकी, इन जिलों में दो दिन भारी बारिश, 17 जुलाई तक मौसम का ट्रिपल अटैक